(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GT vs KKR: रिंकु सिंह ने पांच छक्के जड़कर कोलकाता को दिलाई जीत, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराया
IPL 2023, Match 13, LSG vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. टीम के लिए रिंकु सिंह ने तूफानी बैटिंग करते हुए कुल छह छक्के लगाए.
LIVE
Background
IPL 2023, GT vs KKR, Hardik Pandya, Nitish Rana: IPL में आज (9 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच बेहद आसानी से जीता है, ऐसे में आज के मुकाबले के दिलचस्प रहने के आसार हैं.
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने जहां अपने दोनों मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की है. वहीं, कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दूसरे मैच को कोलकाता ने बड़े अंतर से जीता था. कोलकाता के लिए इस मैच में एक और अच्छी बात यह भी होगी कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. वह टीम से जुड़ चुके हैं.
पिच रिपोर्ट: अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी. यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी. पिच पर हल्का उछाल रहेगा, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंच सकता है. यहां की बाउंड्रीज भी बड़ी हैं, ऐसे में यहां छक्के जमाना आसान नहीं होगा. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहता है. चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट यहां ज्यादा है. यहां हुए पिछले मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था. आज होने वाले मैच में भी कुछ इसी तरह का ट्रेंड दिख सकता है.
संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर
गुजरात टाइटंस (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
गुजरात टाइटंस (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/विजय शंकर
कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले बल्लेबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले गेंदबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नारायण जगदीशन/लॉकी फर्ग्युसन
KKR vs GT: रिंकु सिंह ने पांच छक्के जड़कर कोलकाता को दिलाई जीत, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया. कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी. रिंकु सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए रिंकु सिंह ने 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए. उन्होंने कुल छह छक्के लगाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
KKR vs GT Live Score: कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 29 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 ओवरों में 176 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है. रिंकु सिंह 18 रन और उमेश यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
KKR vs GT Live Score: राशिद खान की हैट्रिक, केकेआर के खेमे में तहलका
गुजरात के घातक गेंदबाज राशिद खान ने हैट्रिक ले ली है. उन्होंने रसेल, नरेन और शार्दुल ठाकुर को लगातार गेंदों पर शिकार बनाया. मैच का रुख बदल गया है. केकेआर को जीत के लिए 20 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है.
KKR vs GT Live Score: कोलकाता का छठा विकेट गिरा
केकेआर का छठा विकेट गिरा. सुनील नरेन जीरो पर आउट हुए. केकेआर को जीत के लिए 22 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है.
KKR vs GT Live Score: कोलकाता को लगा पांचवां झटका
कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा. आंद्रे रसेल 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने शिकार बनाया. अब मुकाबला रोमांचक हो गया है.