GT vs KKR: रिंकु सिंह ने पांच छक्के जड़कर कोलकाता को दिलाई जीत, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराया

IPL 2023, Match 13, LSG vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. टीम के लिए रिंकु सिंह ने तूफानी बैटिंग करते हुए कुल छह छक्के लगाए.

ABP Live Last Updated: 09 Apr 2023 07:23 PM
KKR vs GT: रिंकु सिंह ने पांच छक्के जड़कर कोलकाता को दिलाई जीत, रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया. कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी.  रिंकु सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए रिंकु सिंह ने 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए. उन्होंने कुल छह छक्के लगाए.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

KKR vs GT Live Score: कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 29 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 ओवरों में 176 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है. रिंकु सिंह 18 रन और उमेश यादव 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs GT Live Score: राशिद खान की हैट्रिक, केकेआर के खेमे में तहलका

गुजरात के घातक गेंदबाज राशिद खान ने हैट्रिक ले ली है. उन्होंने रसेल, नरेन और शार्दुल ठाकुर को लगातार गेंदों पर शिकार बनाया. मैच का रुख बदल गया है. केकेआर को जीत के लिए 20 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. 

KKR vs GT Live Score: कोलकाता का छठा विकेट गिरा

केकेआर का छठा विकेट गिरा. सुनील नरेन जीरो पर आउट हुए. केकेआर को जीत के लिए 22 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. 

KKR vs GT Live Score: कोलकाता को लगा पांचवां झटका

कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा. आंद्रे रसेल 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने शिकार बनाया. अब मुकाबला रोमांचक हो गया है.

KKR vs GT Live Score: कोलकाता को लगा चौथा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा. वेंकटेश अय्यर तूफानी पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन बनाए. वेंकटेश ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. केकेआर ने 15.5 ओवरों में 154 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 25 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है.

KKR vs GT Live Score: कोलकाता ने 15 ओवरों में बनाए 149 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. केकेआर को जीत के लिए 30 गेंदों में 56 रनों की जरूरत है. वेंकटेश अय्यर 37 गेंदों में 79 रन और रिंकु सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs GT Live Score: कोलकाता को जीत के लिए 73 रनों की जरूरत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकु सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. केकेआर को जीत के लिए 36 गेंदों में 73 रनों की जरूरत है.

GT vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा, 45 रन बनाकर आउट हुए नितीश राणा

कोलकाता का तीसरा विकेट नितीश राणा के रूप में गिरा. वे अर्धशतक से चूक गए. राणा 45 रन बनाकर जोसेफ की गेंद का शिकार बने. 

KKR vs GT Live Score: वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए. केकेआर को जीत के लिए 48 गेंदों में 89 रनों की जरूरत है. वेंकटेश अय्यर अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. वे 28 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. 





KKR vs GT Live Score: कोलकाता ने 10 ओवरों में बनाए 86 रन

कोलकाता ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 22 गेंदों में 39 रन और नितीश राणा 18 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है.

KKR vs GT Live Score: कोलकाता को जीत के लिए 127 रनों की जरूरत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. केकेआर को जीत के लिए 66 गेंदों में 127 रनों की जरूरत है. नितीश राणा 24 रन और वेंकटेश 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs GT Live Score: कोलकाता ने 8 ओवरों के बाद बनाए 68 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 137 रनों की जरूरत है.

KKR vs GT Live Score: कोलकाता ने 6 ओवरों में बनाए 43 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 18 रन और नितीश राणा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs KKR Live Score: कोलकाता ने 5 ओवरों में 37 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 13 रन और नितीश राणा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs GT Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिरा. एन जगदीशन 6 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर ने 4 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए.

KKR vs GT Live Score: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गुरबाज के रूप में गिरा. वे 15 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर ने 3 ओवरों में 26 रन बनाए हैं.

GT vs KKR Live Score: गुजरात ने कोलकाता को दिया 205 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए विजय शंकर ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए. साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक लगाया. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 3 विकेट लिए. इनिंग्स ब्रेक.

GT vs KKR Live Score: गुजरात ने 19 ओवरों में बनाए 184 रन

गुजरात टाइटंस ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए. विजय शंकर 45 रन और डेविड मिलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

GT vs KKR Live Score: गुजरात ने 18 ओवरों में बनाए 159 रन

गुजरात टाइटंस ने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए. विजय शंकर 13 गेंदों में 22 रन और डेविड मिलर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs GT Live Score: गुजरात का चौथा विकेट गिरा

गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट साई सुदर्शन के रूप में गिरा. वे 38 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. सुदर्शन ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 

GT vs KKR Live Score: साई सुदर्शन ने इस सीजन में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक

गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस सीजन में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. 17 ओवरों के खत्म होने के बाद गुजरात टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन

GT vs KKR Live Score: 16 ओवरों के बाद गुजरात टीम का स्कोर 144 रन

गुजरात टाइटंस की टीम ने कोलकाता के खिलाफ 16 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. साई सुदर्शन 47 और विजय शंकर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs KKR Live Score: गुजरात को तीसरा झटका

गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा. अभिनव मनोहर 8 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके लगाए. गुजरात ने 13.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए.

KKR vs GT Live: गुजरात का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात टाइटंस ने 12 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बनाए. टीम का दूसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. शुभमन 31 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

GT vs KKR Live Score: गुजरात टाइटंस ने 10 ओवरों में बनाए 88 रन

गुजरात टाइटंस ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए. शुभमन गिल 36 रन और साई सुदर्शन 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

GT vs KKR Live Score: गुजरात ने 8 ओवरों में बनाए 68 रन

गुजरात टाइटंस ने 8 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. शुभमन गिल 20 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि साई सुदर्शन ने 11 गेंदों में 12 रन बनाए हैं. 

GT vs KKR Live Score: गुजरात को पहला झटका, साहा आउट

गुजरात टाइटंस ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए. टीम का पहला विकेट ऋद्धिमान साहा के रूप में गिरा. वे 17 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

GT vs KKR Live Score: गुजरात ने 4 ओवरों में बनाए 31 रन

गुजरात टाइटंस ने 4 ओवरों के बाद 31 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा 15 रन और शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. उमेश यादव ने 2 ओवरों में 10 रन दिए हैं. शार्दुल ठाकुर ने 1 ओवर में 12 रन दिए हैं. फर्ग्यूसन ने 1 ओवर में 6 रन दिए हैं. 

GT vs KKR Live Score: गुजरात ने 2 ओवरों में बनाए 17 रन

गुजरात टाइटंस ने 2 ओवरों के बाद 17 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा 6 रन और शुभमन गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को विकेट की तलाश है.

KKR vs GT Live Score: गुजरात के लिए शुभमन-साहा कर रहे हैं ओपनिंग, कोलकाता ने उमेश को सौंपा पहला ओवर

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमेश यादव को पहला ओवर सौंपा है. 

KKR vs GT Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

GT vs KKR Live Update: गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

GT vs KKR Live: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में टीम की कप्तानी राशिद खान करेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे.





GT vs KKR Live Score: गुजरात और कोलकाता के बीच मैच के लिए कुछ ही देर बाद होगा टॉस

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देरा बाद टॉस होगा. इस मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

IPL 2023, GT vs KKR, Hardik Pandya, Nitish Rana: IPL में आज (9 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगी. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों ने अपना-अपना पिछला मैच बेहद आसानी से जीता है, ऐसे में आज के मुकाबले के दिलचस्प रहने के आसार हैं.


IPL 2023 में गुजरात टाइटंस ने जहां अपने दोनों मुकाबलों में आसान जीत दर्ज की है. वहीं, कोलकाता को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दूसरे मैच को कोलकाता ने बड़े अंतर से जीता था. कोलकाता के लिए इस मैच में एक और अच्छी बात यह भी होगी कि इस मुकाबले के लिए इंग्लिश धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं. वह टीम से जुड़ चुके हैं.


पिच रिपोर्ट: अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों की मददगार होगी. यहां तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी. पिच पर हल्का उछाल रहेगा, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंच सकता है. यहां की बाउंड्रीज भी बड़ी हैं, ऐसे में यहां छक्के जमाना आसान नहीं होगा. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहता है. चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट यहां ज्यादा है. यहां हुए पिछले मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने आसानी से हासिल कर लिया था. आज होने वाले मैच में भी कुछ इसी तरह का ट्रेंड दिख सकता है.


संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर


गुजरात टाइटंस (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.


गुजरात टाइटंस (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल.


इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/विजय शंकर


कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले बल्लेबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, नारायण जगदीशन, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


कोलकाता नाइट राइडर्स (पहले गेंदबाजी): रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरिन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन.


इम्पैक्ट प्लेयर्स: नारायण जगदीशन/लॉकी फर्ग्युसन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.