GT Vs LSG: आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में शाम 7:30 बजे शुरू हुआ. मुकाबले से पहले जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे तो केएल राहुल कन्फ्यूज हो गए. सिक्का उछलने पर पांड्या ने हेड्स बोला, इस पर केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि 'टेल्स बोला ना'. इसके बाद पांड्या हंसने लगे और उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.


पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. लखनऊ की कसी हुई गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली. वहीं राहुल तेवतिया 22 रनों पर नाबाद लौटे. लखनऊ के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की. गुजरात के बल्लेबाज़ इस मैच में सिर्फ 15 चौके और एक छक्का ही लगा सके. लखनऊ के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. आवेश ने मैथ्यू वेड और हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा.


इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी उतरी गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 35 रन बनाए. इस दौरान, रिद्धिमान साहा (5) को मोहसिन और मैथ्यू वेड (10) को आवेश ने पवेलियन भेजा. इसके बाद, सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की, जिससे 9 ओवर के बाद टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 10वें ओवर में आवेश ने कप्तान हार्दिक (11) को डीकॉक के हाथों कैच आउट करा दिया.


चौथे नंबर पर आए डेविड मिलर ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर 16वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. इस धीमी पिच पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना काफी कठिन हो रहा था, जिसके बाद होल्डर की गेंद पर मिलर (26) कैच आउट हो गए. इसी के साथ उनके और गिल के बीच 41 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. 


इस बीच, गिल ने 42 गेंदों में आईपीएल का 14वां अर्धशतक पूरा किया. छठे नंबर पर आए राहुल तेवतिया ने गिल का साथ दिया. दोनों ने मिलकर कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए, जिससे 18 ओवर के बाद टीम का चार विकेट के नुकसान पर पर 122 रन हो गया. 19वां ओवर फेंकने आए आवेश ने सिर्फ 6 रन दिए. 20वें ओवर में होल्डर ने 16 रन दिए, जिससे गुजरात ने चार विकेट खोकर 144 रन बनाए. गिल सात चौके की मदद से 49 गेंदों में 63 रन और तेवतिया चार चौके की मदद से 16 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.


दोनों टीमों की प्लेइंग xi
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डि कॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कर्ण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान.
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: 'अब कप्तान का कोई रोल नहीं होता', अय्यर के खुलासे पर जडेजा ने दिया हैरान करने वाला बयान


क्या होता है अल्ट्राएज? रोहित शर्मा को आउट देने के बाद इस पर शुरू हुआ विवाद | हॉट-स्पॉट तकनीक के बारे में भी जानें