IPL 2023, GT vs LSG: आईपीएल के 16वें सीजन के 51वें लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली और रिद्धिमान साहा ने भी 81 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में मोहसिन खान और आवेश खान ने 1-1 विकेट हासिल किया.
साहा और गिल की जोड़ी ने दी गुजरात को धमाकेदार शुरुआत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात की तरफ से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी इस मुकाबले में अलग ही इरादे के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. साहा ने एक छोर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. शुभमन गिल ने इस उनका बखूबी साथ देते हुए नजर आए.
रिद्धिमान साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ पहले 6 ओवरों में ही गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 78 रनों तक पहुंचा दिया. यहां से टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया गया था.
साहा और गिल के बीच हुई पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी
रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले 6 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद रन बनाने की गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. गुजरात की टीम ने 10 ओवरों का खेल खत्म होने तक स्कोर 121 रनों तक पहुंचा दिया था. रिद्धिमान साहा इस मुकाबले में 43 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के लगाकर 81 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. गुजरात को 142 के स्कोर पर पहला झटका पारी के 13वें ओवर में लगा था.
साहा के पवेलियन लौटने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या उतरे. गिल के साथ मिलकर पांड्या ने स्कोर को लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा. गिल और पांड्या के बीच में दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी देखने को मिली. पांड्या इस मैच में 15 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. गुजरात को 184 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा था.
आखिरी के 4 ओवरों में गिल ने मिलर के साथ मिलकर बनाए 43 रन
हार्दिक पांड्या के पवेलियन लौटने के बाद शुभमन गिल का मैदान पर साथ देने के लिए आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को मैदान पर भेजा गया. दोनों ने मिलकर आखिरी 4 ओवरों में 43 रन जोड़ दिए. गुजरात की टीम इस साझेदारी की बदौलत 227 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. शुभमन गिल 51 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेलकर पवेलियन लौटे. डेविड मिलर ने भी 12 गेंदों में 21 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में सिर्फ आवेश खान और मोहसिन खान 1-1 विकेट लेने में कामयाब हो सके.
यह भी पढ़ें...