GT vs LSG Live: लखनऊ को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ में पक्की की जगह! गिल और साहा के बाद मोहित शर्मा ने किया कमाल
GT Vs LSG: गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ 171 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे गुजरात की टक्कर लखनऊ के साथ होगी. इस मैच को दो भाईयों के बीच मुकाबले के तौर पर भी देखा जा सकता है. कभी मुंबई इंडियंस में एक साथ कैरियर शुरू करने वाले हार्दिक पांड्या अब गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि केएल राहुल की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जॉयंट्स की कमान अब क्रुणाल पांड्या के पास है. हालांकि आईपीएल में अभी तक लखनऊ की टीम एक बार भी गुजरात को मात देने में कामयाब नहीं हो पाई है.
लखनऊ के बारे में बात करें तो टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी बेहतरीन रही. लखनऊ फिलहाल 11 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है. लखनऊ को केएल राहुल के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है. केएल राहुल की चोट गंभीर है और वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. राहुल के स्थान पर अब टीम ने करुण नायर को अपने साथ जोड़ा है. आज के मुकाबले में करुण नायर को खेलने का मौका मिल सकता है.
वहीं गुजरात टाइटन्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन की पोजिशन पर है. गुजरात की टीम अभी तक 14 प्वाइंट्स हासिल करने में कामयाब रही है. अगर गुजरात आज लखनऊ को हराने में कामयाब हो जाती है तो फिर प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. इसके बाद गुजरात नंबर वन और नंबर टू की पोजिशन हासिल करने के लिए फाइट करेगी.
गुजरात का बॉलिंग अटैक शानदार फॉर्म में है. मोहम्मद शमी ना सिर्फ शुरुआती ओवर्स में ही विकेट हासिल कर रहे हैं बल्कि वो रन भी खर्च नहीं कर रहे हैं. राशिद खान ने भी पिछले मैच में विरोधी टीम की कमर तोड़ दी और फिर से साबित किया कि क्यों इस फॉर्मेट में उन्हें टक्कर देने वाला कोई नहीं है.
गुजरात टाइटंस की आठवीं जीत
GT vs LSG Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद गुजरात ने शुभमन गिल नाबाद 94 और रिद्धिमान साहा 81 की बदौलत 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय 8 ओवर में बिना किसी विकेट के 88 रन बनाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम निर्धारित ओवरों में 171 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की. मोहित ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर चार विकेट चटकाए.
17 ओवर के बाद स्कोर 152, डिकॉक आउट
GT vs LSG Live: 16वें ओवर में क्विंटन डिकॉक आउट हो गए. डिकॉक ने 41 बॉल में 70 रन बनाए. 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन है.
15 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 130 रन
GT vs LSG Live: 15 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. डी कॉक 61 जबकि निकोलस पूरन ने अभी अपना खाता नहीं खोला है.
मार्कस स्टोइनिस 4 रन बनाकर हुए आउट
GT vs LSG Live: लखनऊ को 130 के स्कोर पर तीसरा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा है. स्टोइनिस को 4 के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा ने अपना शिकार बनाया.
14 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 121 रन
GT vs LSG Live: लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. डी कॉक 53 और स्टोइनिस 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लखनऊ को 36 गेंदों में 107 रन अब बनाने हैं.