GT vs LSG Score: गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से हराया, तेवतिया और अभिनव ने मचाया तहलका

GT vs LSG Cricket Score IPL 2022: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 28 Mar 2022 11:27 PM
IPL 2022: गुजरात ने 5 विकेट से जीता मैच

गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी लेकिन अभिनव मनोहर व राहुल तेवतिया ने तूफानी बल्लेबाजी कर 19.4 ओवर में टीम को टारगेट तक पहुंचा दिया. राहुल तेवतिया जीत के हीरो बने जिन्होंने 24 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली. जबकि अभिनव मनोहर ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए. गुजरात ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की है. 

IPL 2022: आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए चाहिए 11 रन

दुशमंता चमीरा के इस ओवर की पहली गेंद पर ही अभिनव मनोहर ने चौका लगा दिया. हालांकि इसके बाद चमीरा ने अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया. लेकिन पांचवी गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए. 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 148/5

IPL 2022: मैच में बड़ा ट्विस्ट, डेविड मिलर 30 रन बनाकर आउट

आवेश खान के इस ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मिलर ने छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर वह 30 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. अब गुजरात की उम्मीद राहुल तेवतिया पर टिकी हुई हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज अभिनव मनोहर आए हैं. आवेश खान ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की. गुजरात को आखिरी 12 बॉल में जीत के लिए 20 रन बनाने होंगे. 18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 139/5

IPL 2022: राहुल तेवतिया का धमाका, गुजरात की उम्मीद बढ़ी

रवि बिश्नोई के इस ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर तेवतिया ने लगातार दो चौके लगाए. तेवतिया और मिलर के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. अब गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदों में 29 रनों की जरूरत है. 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 130/4

IPL 2022: डेविड मिलर और राहुल तेवतिया का तूफान, बहुत महंगा रहा हुड्डा का ओवर

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल में इस ओवर के लिए दीपक हुड्डा को भेजा लेकिन उनका यह निर्णय काफी गलत साबित हुआ. ओवर की पहली गेंद पर राहुल तेवतिया ने छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर ने चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर गुजरात की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा है. दीपक हुड्डा का ओवर काफी महंगा रहा और इससे 22 रन मिले. 16 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 113/4

IPL 2022: रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी

रवि बिश्नोई ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए गुजरात के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. क्रीज पर भले ही डेविड मिलर और राहुल तेवतिया मौजूद हैं, लेकिन रनों की रफ्तार काफी धीमी है. बिश्नोई के इस ओवर से केवल 3 रन आए. 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 91/4

IPL 2022: 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 88/4

दीपक हुड्डा ने इस ओवर में भी किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. गुजरात की टीम को मैच में बने रहने के लिए रनों की रफ्तार बढ़ानी होगी. 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 88/4

IPL 2022: 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 83/4

क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में लखनऊ के बल्लेबाजों को पूरी तरह शांत रहा रखा और कोई भी बड़ा शॉट खेलने का मौका नहीं दिया. लगातार कुछ विकेट गिरने की वजह से गुजरात के बल्लेबाज इस वक्त काफी दबाव में हैं. अब पूरा दारोमदार डेविड मिलर और राहुल तेवतिया पर टिका हुआ है. 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 83/4

IPL 2022: गुजरात के 4 विकेट गिरे, मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर आउट

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए दीपक हुड्डा को अटैक पर लगाया. हुड्डा भी कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर सेट बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 30 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने राहुल तेवतिया आए हैं. दूसरे छोर पर डेविड मिलर टिके हुए हैं. 12 वर्ष के बाद स्कोर 79/4

IPL 2022: गुजरात का तीसरा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या 33 रन बनाकर आउट

क्रुणाल पांड्या के इस ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 33 रनों के निजी स्कोर पर मनीष पांडे को कैच दे बैठे. गुजरात के अब तीन विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने डेविड मिलर आए हैं. क्रुणाल ने इस ओवर में केवल तीन रन दिए. 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 75/3

IPL 2022: 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 72/2

इस बार गेंदबाजी के लिए मोहसिन खान को लगाया गया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर 2 रन लेकर मैथ्यू वेड ने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी साझेदारी को 50 रनों के पार पहुंचा दिया. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 72/2

IPL 2022: क्रीज पर टिके हार्दिक पांड्या और मैथ्यू वेड

क्रुणाल पांड्या एक बार फिर गेंदबाजी करने आए और उन्होंने शुरुआत में बल्लेबाजों को बड़ा शॉट मारने का मौका नहीं दिया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगा दिया. 9 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 64/2

IPL 2022: गुजरात का स्कोर 50 के पार

रवि बिश्नोई के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लंबा छक्का जड़ दिया. बल्लेबाजों ने इस ओवर में तीन सिंगल भी बटोरे. गुजरात का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है और धीरे-धीरे टीम अच्छी स्थिति में पहुंचती जा रही है. 8 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 55/2

IPL 2022: क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी, ओवर में केवल 2 रन दिए

लखनऊ ने क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए ओवर में केवल 2 रन दिए. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या 20 और मैथ्यू वेड 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 46/2

IPL 2022: रवि बिश्नोई की अच्छी गेंदबाजी, ओवर में केवल 5 रन दिए

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रवि बिश्नोई को अटैक पर लगाया गया है. चौथी गेंद पर मैथ्यू वेड ने चौका लगा दिया. इसके बाद उन्होंने एक अतिरिक्त रन दिया. बिश्नोई ने इस ओवर में 5 रन दिए. 6 ओवर के  बाद गुजरात का स्कोर 44/2

IPL 2022: 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 39/2

आवेश खान अपना दूसरा ओवर करने आए. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. 5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 39/2

IPL 2022: महंगा रहा मोहसिन खान का ओवर

लखनऊ ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मोहसिन खान को अटैक पर लगाया. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया, तो आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने चौका जड़ा. गुजरात के लिए यह ओवर बढ़िया रहा. 4 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 35/2

IPL 2022: गुजरात का दूसरा विकेट गिरा, विजय शंकर 4 रन बनाकर आउट

दुशमंता चमीरा ने दूसरी ओवर की धमाकेदार शुरुआत की और पहली ही गेंद पर विजय शंकर को 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. गुजरात के दो विकेट गिर चुके हैं और टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है. अब बल्लेबाजी करने कप्तान हार्दिक पांड्या आए हैं. पांड्या ने पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला. ओवर की पांचवीं गेंद पर भी पांड्या ने चौका जड़ा. 3 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 25/2

IPL 2022: मैथ्यू वेड ने जड़ा पारी का पहला चौका

लखनऊ की तरफ से दूसरा ओवर आवेश खान ने किया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने करारा प्रहार कर चौका लगाया. यह पारी का पहला चौका रहा. 2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 15/1 

IPL 2022: गुजरात की खराब शुरुआत, शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट

159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल बिना खाता खोले दुशमंता चमीरा का शिकार हो गए. गिल के आउट होने के बाद विजय शंकर बल्लेबाजी करने आए हैं. दूसरे छोर पर मैथ्यू वेड टिके हुए हैं. पहले ओवर में दुशमंता चमीरा ने अच्छी गेंदबाजी की. 1 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 7/1

IPL 2022: लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर बनाए 158 रन

गुजरात की तरफ से पारी का आखिरी ओवर वरुण आरोन ने किया. ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बडोनी 54 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं. दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर लखनऊ को सम्मानजनकर स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वरुण आरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट चटकाया. गुजरात को जीत के लिए 159 रन बनाने होंगे.  

IPL 2022: आयुष बडोनी ने जड़ा अर्धशतक

आयुष बडोनी ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए फर्ग्यूसन के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 10 रन बटोरे. 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 149/5

IPL 2022: 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 139/5

गुजरात के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी अपना आखिरी ओवर करने आए. हालांंकि उनका यह ओवर महंगा रहा और क्रुणाल पांड्या ने तीसरी व चौथी गेंद पर लगातार दो चौके जड़े. इसके बाद आखिरी गेंद पर आयुष ने भी चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. शमी के इस ओवर से 15 रन आए. 18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 139/5

IPL 2022: 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 124/5

लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 8 रन बटोरे. आखिरी गेंद पर आयुष बडोनी ने चौका जड़ दिया. 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 124/5

IPL 2022: लखनऊ के 5 विकेट गिरे, दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर आउट

राशिद खान के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आयुष बडोनी ने छक्का जड़ दिया. हालांकि राशिद ने अच्छी वापसी की और पांचवीं गेंद पर दीपक हुड्डा को 55 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. लखनऊ के 5 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए हैं. दूसरे छोर पर आयुष बडोनी टिके हुए हैं. 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 116/5

IPL 2022: आयुष बडोनी का धमाका, पांड्या के ओवर में लगाए दो चौके और एक छक्का

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या अपना आखिरी ओवर करने आए, लेकिन यह काफी महंगा साबित हुआ. आयुष बडोनी ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा और फिर लगातार दो चौके जड़ दिए. ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने भी चौका लगा दिया. अब लखनऊ की टीम अच्छी स्थिति में पहुंच गया है. दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी साझेदारी की है. 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 109/4

IPL 2022: दीपक हुड्डा ने जड़ा अर्धशतक, बेहतर हुई लखनऊ की स्थिति

दीपक हुड्डा ने राशिद खान के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर दीपक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हुड्डा ने लखनऊ की टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है. आयुष बडोनी भी क्रीज पर टिककर दीपक का साथ दे रहे हैं. 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 90/4

IPL 2022: हुड्डा और बडोनी के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरा

वरुण आरोन के इस ओवर में दीपक हुड्डा ने दो चौके और एक छक्का जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. हुड्डा और बडोनी के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. दोनों खिलाड़ी काफी वक्त से क्रीज पर टिके हुए हैं और अब बड़े शॉट खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 80/4

IPL 2022: राशिद के इस ओवर से मिले 5 रन

एक बार फिर राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया. इस ओवर से लखनऊ को 5 रन मिले. 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 63/4

IPL 2022: दीपक हुड्डा ने जड़े दो चौके, स्कोर 50 के पार

हार्दिक पांड्या के इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने दो चौके जड़ दिए. लखनऊ की पारी अब संभल चुकी है, लेकिन टीम को मैच में बने रहने के लिए बड़ा स्कोर बनाना होगा. इस ओवर से 11 रन मिले. 11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 58/4

IPL 2022: 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 47/4

स्टार स्पिनर राशिद खान का अटैक पर लगाया गया. राशिद ने अपने ओवर में किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. लखनऊ को अब रनों की गति बढ़ाने की जरूरत है. 10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 47/4

IPL 2022: दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी ने लखनऊ को संभाला

हार्दिक पांड्या अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा ने करारा प्रहार करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए भेज दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. 9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 42/4

IPL 2022: रनों के लिए संघर्ष कर रहे लखनऊ के बल्लेबाज

लॉकी फर्ग्यूसन अपना दूसरा ओवर करने आए. उनकी गेंदबाजी के आगे लखनऊ के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. फर्ग्यूसन के इस ओवर में केवल 3 रन मिले. 8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 36/4

IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने की बढ़िया गेंदबाजी

गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या अब खुद गेंदबाजी करने आए हैं. गुजरात की टीम ने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी से लखनऊ की कमर तोड़ दी है. पांड्या ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 1 रन दिया. 7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 33/4

IPL 2022: लखनऊ की टीम संकट में फंसी

लखनऊ ने अपने टॉप बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं और अब पूरा दारोमदार दीपक हुड्डा और आयुष बडोनी पर टिका हुआ है. गेंदबाजी में बदलाव करते हुए इस बार लॉकी फर्ग्यूसन को अटैक पर लगाया गया. फर्ग्यूसन ने अच्छी गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. 6 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 32/4

IPL 2022: शमी ने लखनऊ को दिया चौथा झटका

मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मनीष पांडे को 6 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लखनऊ के अब 4 विकेट गिर चुके हैं और अधिकतर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने आयुष बडोनी आए हैं. 5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 29/4

IPL 2022: लखनऊ के तीन विकेट गिरे, एविन लुईस आउट

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का तीसरा विकेट गिर गया है. वरुण आरोन ने ओवर की तीसरी गेंद पर एविन लुईस  को 10 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा आए हैं, दूसरे छोर पर मनीष पांडे टिके हुए हैं. 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 26/3

IPL 2022: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, डिकॉक 7 रन बनाकर आउट

मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में भी शानदार गेंदबाजी जारी रखी और लखनऊ की टीम को दूसरा झटका दे दिया. ओवर की पहली गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने चौका जड़ा, लेकिन तीसरी ही गेंद पर शमी ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने मनीष पांडे आए हैं. लखनऊ की टीम इस वक्त बेहद दबाव में है. 3 ओवर के बाद स्कोर 14/2

IPL 2022: एविन लुईस ने लगाया पारी का पहला चौका

गुजरात की तरफ से दूसरा ओवर वरुण आरोन ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर एविन लुईस ने चौका लगाया. यह पारी की पहली बाउंड्री है. बल्लेबाजों ने तीन सिंगल भी लिए. 2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 9/1

IPL 2022: मैच की पहली गेंद पर आउट हुए केएल राहुल

लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान के एल राहुल मैच की पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने एविन लुईस आए हैं और दूसरे छोर पर क्विंटन डिकॉक मौजूद हैं. मोहम्मद शमी ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और केवल 2 रन दिए. शमी ने गुजरात को पहला विकेट भी दिलाया. 1 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 2/1

IPL 2022: देखें लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, एविन लुईस, दुष्मांता चमीरा, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान

IPL 2022: देखें गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीमों का यह आईपीएल में पहला मुकाबला है.

IPL 2022: आज गुजरात और लखनऊ के बीच होगा मैच

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल का चौथा मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच का लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें. 

बैकग्राउंड

आईपीएल 2022 में आज हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइंस (GT) केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच से अपना आईपीएल डेब्यू कर रही हैं. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गुजरात और लखनऊ की टीमें पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. इस मैच में टॉस की अहम भूमिका हो सकती है, क्योंकि अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए हैं और तीनों ही मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं.


देखें दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी


गुजरात टाइटंस की ताकत इनका बॉलिंग लाइन-अप है. इस टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाजी मे इनके पास मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे गेंदबाज हैं तो स्पिन बॉलिंग में राशिद खान हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और राहुल तेवतिया जैसे ऑलराउंडर्स टीम को काफी मजबूत बनाते हैं. इसके अलावा टीम में डेविड मिलर और शुभमन गिल के रूप में बढ़िया बल्लेबाज हैं.


लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें, तो टीम का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है. कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक बेहतरीन ओपनर हैं. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे और दीपक हुडा जैसे खिलाड़ी हैं. लखनऊ की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आती है. हालांकि टीम के पास आवेश खान और एंड्रयू टाई के रूप में तेज गेंदबाज हैं. टीम के कुछ बेहतरीन गेंदबाज पहले मैच में उपलब्ध नहीं हैं.   


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन


शुभमन गिल, ऋद्धि‍मान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या (कप्तान),  राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.


लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, एविन लुइस, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.