(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GT vs LSG: हवा में छलांग लगाकर शुभमन गिल ने पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच, वीडियो देखकर कहेंगे वाह
GT vs LSG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच घमासान जारी है. इस मैच में गुजरात के शुभमन गिल ने एक हैरतअंगेज़ कैच पकड़ा.
Shubman Gill Catch Video: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने एक शानदार कैच लपका. उन्होंने हवा में डाइव लगाकर एविन लुईस का बेहतरीन कैच पकड़ा. गिल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
This is exceptional catch by Shubman Gill, just wow! pic.twitter.com/IiebdsP5pK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2022
दरअसल, लखनऊ की पारी के चौथे ओवर में वरुण एरॉन की गेंद पर एविन लुईस ने हवाई शॉट खेला. बॉल लेग साइड में जा रही थी, तभी 30 यार्ड सर्कल में खड़े शुभमन गिल ने दौड़ लगाई और उल्टी तरफ भागकर एक बेहद कठिन कैच को आसानी से पकड़ लिया.
भले ही अभी आईपीएल 2022 का यह चौथा मैच खेला जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस इसे सीज़न का बेस्ट कैच बता रहे हैं. शुभमन के इस कैच का वीडियो बेहद चर्चा में बना हुआ है.
Catch if the tournament so far by the Prince Shubhman Gill🔥🎉❤️💯💓💞 pic.twitter.com/qqy9dwR8HK
— ArnavTalksCricket🏏🇮🇳 (@TweetsByArnav) March 28, 2022
लखनऊ ने पहले खेलने के बाद बनाए 158 रन
लखनऊ ने एक समय 5वें ओवर में सिर्फ 29 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दीपक हूडा और आयुष बदोनी ने शानदार पारियां खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों के अर्धशतकों की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए.
22 साल के आयुष बदोनी ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 41 गेदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और तीन छक्के निकले. वहीं दीपक हूडा ने 41 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और दो चौके जड़े. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: उमेश, कुलदीप और ललित चमके तो वीरेंद्र सहवाग बोले- 'अभी तक यादवों की आईपीएल'