Gujarat Titans vs Mumbai Indians: ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 21 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले. उन्होंने 209.52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 


रोहित और ईशान ने दिलाई शानदार शुरुआत


मुंबई को आज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 74 रन जोड़े. रोहित ने 28 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं ईशान ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए. ईशान के बल्ले से 5 चौके और एक छक्का जड़ा.


इसके बाद बीच के ओवरों में राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की. राशिद ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके. उन्होंने रोहित शर्मा और कीरन पोलार्ड को पवेलियन भेजा. वहीं सूर्यकुमार यादव 13 और तिलक वर्मा 21 रन बना सके. 15 ओवर में मुंबई ने 119 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद टिम डेविड ने तूफानी बल्लेबाज़ी की. 


डेविड ने सिर्फ 21 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले. उन्होंने 209.52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं गुजरात के लिए राशिद के अलावा अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान और लॉकी फर्ग्यूसन को एक-एक विकेट मिला.


यह भी पढ़ें-


GT vs MI: रोहित के छक्कों पर खुशी से झूम उठे रणवीर सिंह, मुंबई को चीयर करने पहुंचे हैं ब्रेबोर्न स्टेडियम