GT vs MI, Ranveer Singh Reactions On Rohit Sharma Sixes: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह मुंबई इंडियंस को चीयर करने पहुंचे हैं. आज रोहित शर्मा काफी आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. रोहित के छक्कों पर रणवीर के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं.
गुजरात के खिलाफ पहली गेंद से ही रोहित अटैकिंग बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उनके छक्कों पर रणवीर सिंह खुशी से झूम उठे. रोहित ने पावरप्ले में मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन पहुंचा दिया. वह 24 गेंदों में 42 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले.
मुंबई ने किया एक बदलाव
टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह आज एक बदलाव के साथ उतरे हैं. लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन को आज अंतिम ग्यारह में जगह मिली है. वहीं ऋतिक शौकीन को बाहर किया गया है. वहीं गुजरात टाइटंस की सेम टीम के साथ उतरी है. टॉस के बाद हार्दिक पांड्या के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. वह टॉस जीतकर काफी खुश थे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें-
'जॉस के लिए नहीं बना रहा शतक', IPL 2022 में सेंचुरी नहीं लगाने पर डेविड वॉर्नर ने दिया मज़ेदार जवाब