GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया, होम ग्राउंड पर दर्ज की एकतरफा जीत
GT vs MI, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया. टीम के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की. नूर ने 3 विकेट लिए.
LIVE
Background
GT vs MI, IPL 2023 Update: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर मुंबई ने 6 में से 3 मैचों जीत हासिल की है. हालांकि यह मुकाबला रोमांचक होगा. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
गुजरात ने पिछले मैच में लखनऊ को 7 विकेट से मात दी थी. हालांकि इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है. टीम अल्जारी जोसेफ की वजह नूर अहमद को मौका दे सकती है. गुजरात के स्पिन गेंदबाज राशिद खान गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अभी तक काफी परेशान किया है. रोहित ने राशिद के खिलाफ 21 गेंदों में महज 23 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 3 बार आउट भी हो चुके हैं. राशिद के साथ-साथ विजय शंकर पर भी सबकी निगाहे होंगी.
मुंबई को पिछले मैच में पंजाब ने 13 रनों से हराया था. लेकिन इस मुकाबले में गुजरात के साथ कड़ा मुकाबला हो सकता है. मुंबई के अनुभवी स्पिन बॉलर पीयूष चावला ने अभी तक शानदार परफॉर्म किया है. वे डेविड मिलर के लिए आफत बन सकते हैं. मिलर इससे पहले भी चावला के सामने परेशान हो चुके हैं. वे दो बार आउट भी हो चुके हैं. चावला के साथ-साथ अर्जुन तेंदुलकर भी सभी की निगाहें होंगे. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 4 ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से दी मात
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के खिलाड़ी 152 रन ही बना सके. गुजरात के लिए नूर अहमद ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
GT vs MI Live Score: मुंबई का 9वां विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस का 9वां विकेट गिरा. अर्जुन तेंदुलकर 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक छक्का लगाया. टीम ने 19.4 ओवरों में 152 रन बनाए.
GT vs MI Live Score: गुजरात जीत के बेहद करीब
मुंबई इंडियंस ने 19 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बनाए. यह मुकाबला अब पूरी तरह से गुजरात के कब्जे में है. गुजरात जीत के बेहद करीब है. मुंबई को यह मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 64 रन बनाए हैं, जो कि लगभग असंभव है.
GT vs MI Live Score: मुंबई को लगा 8वां झटका
मुंबई इंडियंस का 8वां विकेट गिरा. नेहल वढेरा 21 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 17.4 ओवरों में 137 रन बनाए हैं. अब गुजरात जीत के करीब पहुंच रहा है.
MI vs GT Live Score: 12 रन बनाकर आउट हुए पीयूष चावला
मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा. पीयूष चावला 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. अब अर्जुन तेंदुलकर बैटिंग करने पहुंचे हैं.