GT vs MI: गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया, होम ग्राउंड पर दर्ज की एकतरफा जीत
GT vs MI, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया. टीम के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की. नूर ने 3 विकेट लिए.
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के खिलाड़ी 152 रन ही बना सके. गुजरात के लिए नूर अहमद ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. इससे पहले शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
मुंबई इंडियंस का 9वां विकेट गिरा. अर्जुन तेंदुलकर 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक छक्का लगाया. टीम ने 19.4 ओवरों में 152 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस ने 19 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बनाए. यह मुकाबला अब पूरी तरह से गुजरात के कब्जे में है. गुजरात जीत के बेहद करीब है. मुंबई को यह मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 64 रन बनाए हैं, जो कि लगभग असंभव है.
मुंबई इंडियंस का 8वां विकेट गिरा. नेहल वढेरा 21 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 17.4 ओवरों में 137 रन बनाए हैं. अब गुजरात जीत के करीब पहुंच रहा है.
मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा. पीयूष चावला 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. अब अर्जुन तेंदुलकर बैटिंग करने पहुंचे हैं.
मुंबई इंडियंस ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए. नेहल बढेरा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. पीयूष चावला ने 18 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 73 रनों की जरूरत है. यह उसके लिए मुश्किल स्कोर है.
मुंबई इंडियंस को 24 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 129 रन बनाए. पीयूष चावला 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. नेहल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई है.
मुंबई इंडियंस ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए. नेहल वढेरा 13 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. पीयूष चावला ने 8 रन बनाए हैं.
मुंबई ने 14 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 109 रनों की जरूरत है. नेहल 8 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पीयूष चावला 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 13 ओवरों में 90 रन बनाए. उसकी जीत की राह और मुश्किल हो गई है. टीम को 42 गेंदों में 118 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस ने 12 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 9 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. नेहल वढेरा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 133 रनों की जरूरत है.
मुंबई का पांचवां विकेट गिरा. टिम डेविड जीरो के स्कोर पर आउट हुए. नूर अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए उन्हें कैच आउट करवाया. मुंबई पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है.
मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन 26 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने शिकार बनाया. इस मुकाबले में नूर का यह पहला विकेट है. मुंबई ने 10.2 ओवरों में 59 रन बनाए हैं. गुजरात का मैच पर अभी तक कब्जा बरकरार है.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अब 10 ओवरों में 150 रनों की जरूरत है. उसने 3 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन 25 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 66 गेंदों में 155 रनों की जरूरत है. टीम ने 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए हैं. कैमरून ग्रीन 21 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 1 रन बनाया है. राशिद खान गुजरात के लिए 2 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए हैं.
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. राशिद खान ने तिलक वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 2 रन बनाकर आउट हुए. ग्राउंड अंपायर ने नोट आउट करार दिया था, लेकिन राशिद ने रिव्यू मांगा. तिलक रिव्यू में आउट करार दिए गए. मुंबई ने 8 ओवरों में 45 रन बनाए.
मुंबई का दूसरा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा. वे 21 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने शिकार बनाया. कैमरून ग्रीन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
मुंबई को जीत के लिए 84 गेंदों में 179 रनों की जरूरत है. टीम ने 6 ओवरों में 29 रन बनाए. ग्रीन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान ने 10 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए शमी ने 3 ओवरों में 12 रन दिए हैं. पांड्या ने 2 ओवरों में 10 रन दिए हैं. राशिद खान ने 1 ओवर में महज 3 रन दिए हैं.
मुंबई इंडियंस ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन नबाए. कैमरून ग्रीन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन ने 9 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए. ईशान किशन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. कैमरून ग्रीन ने 7 गेंदों में 9 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया है.
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को पारी के दूसरे ओवर में 4 के स्कोर पर पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जिनको हार्दिक पांड्या ने 2 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया.
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य दिया. शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. डेविड मिलर ने 46 रन और अभिनव मनोहर ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. अंत में राहुल तेवतिया ने 3 छक्के जड़कर महफिल लूट ली. तेवतिया 5 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके. अर्जुन तेंदुलकर, बेहरनडॉर्फ, मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय को भी एक-एक विकेट मिला.
इनिंग्स ब्रेक.
गुजरात टाइटंस का छठा विकेट गिरा. डेविड मिलर 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेहरनडॉर्फ ने शिकार बनाया. गुजरात का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 19.5 ओवरों में 205 रन बनाए.
मुंबई के लिए 19वां ओवर भी महंगा रहा. हालांकि इस ओवर में एक विकेट भी गिरा. गुजरात ने इस ओवर से 19 रन बटोरे. टीम 5 विकेट के नुकसान के साथ 191 रन बना चुकी है. डेविड मिलर 20 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया ने 7 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका. मेरेडिथ ने अभिनव मनोहर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 21 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. मनोहर ने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. यह मुंबई के लिए बड़ा विकेट रहा.
गुजरात टाइटंस के लिए 18वां ओवर काफी अच्छा रहा. टीम ने इस ओवर से 22 रन बटोरे. गुजरात ने 172 रन बना लिए हैं. अभिनव मनोहर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिलर ने 34 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई है. मुंबई के लिए ग्रीन अब तक सबसे महंगे रहे. उन्होंने 2 ओवरों में 39 रन लुटाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 150 रन पूरे किए. टीम ने 17 ओवरों में 4 विकेट गंवाए हैं. डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. अभिनव मनोहर 17 गेंदों में 29 रन बना चुके हैं. इन दोनों के बीच 28 गेंदों में 49 रनों की साझेदारी हुई है.
गुजरात टाइटंस ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए. डेविड मिलर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिनव मनोहर ने 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मुंबई के लिए 15वां ओवर महंगा साबित हुआ. पीयूष चावला ने इस ओवर में 17 रन दिए. गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बना लिए हैं. अभिनव मनोहर 10 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 9 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
गुजरात टाइटंस ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए. डेविड मिलर 8 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिनव मनोहर ने 2 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए. डेविड मिलर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिनव मनोहर ने 1 रन बनाया है. मुंबई के लिए पीयूष चावला 2 विकेट ले चुके हैं.
गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा. विजय शंकर 19 रन बनाकर आउट हुए. वे पीयूष चावला की गेंद पर टिम डेविड को कैच थमा बैठे. गुजरात ने 12.2 ओवरों में 101 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. विजय शंकर 14 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर ने 6 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए चावला, अर्जुन और कार्तिकेय 1-1 विकेट ले चुके हैं.
गुजरात का बड़ा विकेट गिरा. शुभमन गिल 34 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन कुमार कार्तिकेय के ओवर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. गुजरात ने 11.1 ओवरों में 91 रन बनाए.
गुजरात टाइटंस ने 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए. शुभमन गिल 33 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर ने 15 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई है.
गुजरात टाइटंस के लिए शानदार बैटिंग करते हुए शुभमन गिल ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 30 गेंदों में 50 रन बनाए हैं. शुभमन 6 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. विजय शंकर 9 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने 10 ओवरों के बाद 84 रन बनाए.
गुजरात टाइटंस ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए. शुभमन गिल 28 गेंदों में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया है. विजय शंकर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 18 रनों की साझेदारी हुई है. मुंबई के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
गुजरात टाइटंस ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. शुभमन गिल 19 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. मुंबई को पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर 1-1 विकेट दिला चुके हैं.
गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा. कप्तान हार्दिक पांड्या 13 रन बनाकर कैच आउट हुए. उन्होंने पीयूष चावला के ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार को कैच दे दिया.
गुजरात टाइटंस ने 6 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए. शुभमन गिल 16 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया है. हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 13 रन बनाए हैं. गुजरात ने छठे ओवर से 17 रन बटोरे. कैमरून ग्रीन के लिए यह ओवर महंगा साबित हुआ.
गुजरात टाइटंस ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए. शुभमन गिल 12 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. मुंबई के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है.
गुजरात टाइटंस ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 23 रन बनाए. शुभमन गिल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने 10 रन बनाए हैं. मुंबई के लिए अर्जुन ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट लिया है.
अर्जुन तेंदुलकर ने गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया. ऋद्धिमान साहा महज 4 रन बनाकर आउट हुए. साहा ने ग्राउंड अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. वे कैच आउट हुए. विकेटकीपर ईशान किशन ने कैच लपका.
गुजरात टाइटंस ने दूसरे ओवर से 8 रन बटोरे. शुभमन गिल ने जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर एक चौका लगाया. गुजरात ने 2 ओवरों में 12 रन बनाए. गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. साहा ने 4 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस ने पहले ओवर में 4 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा ने 5 गेंदों में 3 रन बनाए हैं. शुभमन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अर्जुन के लिए पहला ओवर ठीक रहा. उन्होंने चार डॉट बॉल्स निकालीं.
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को पहला ओवर सौंपा है.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.
गुजरात और मुंबई के बीच खेले जाने वाले मैच का आगाज शाम 7.30 बजे से होगा. इससे पहले शाम 7 बजे टॉस होगा. इन दोनों टीमों के खिलाड़ी टॉस से पहले मैदान पर प्रैक्टिस करते नजर आए.
नमस्कार. गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
GT vs MI, IPL 2023 Update: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गुजरात का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. दूसरी ओर मुंबई ने 6 में से 3 मैचों जीत हासिल की है. हालांकि यह मुकाबला रोमांचक होगा. इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
गुजरात ने पिछले मैच में लखनऊ को 7 विकेट से मात दी थी. हालांकि इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है. टीम अल्जारी जोसेफ की वजह नूर अहमद को मौका दे सकती है. गुजरात के स्पिन गेंदबाज राशिद खान गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अभी तक काफी परेशान किया है. रोहित ने राशिद के खिलाफ 21 गेंदों में महज 23 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 3 बार आउट भी हो चुके हैं. राशिद के साथ-साथ विजय शंकर पर भी सबकी निगाहे होंगी.
मुंबई को पिछले मैच में पंजाब ने 13 रनों से हराया था. लेकिन इस मुकाबले में गुजरात के साथ कड़ा मुकाबला हो सकता है. मुंबई के अनुभवी स्पिन बॉलर पीयूष चावला ने अभी तक शानदार परफॉर्म किया है. वे डेविड मिलर के लिए आफत बन सकते हैं. मिलर इससे पहले भी चावला के सामने परेशान हो चुके हैं. वे दो बार आउट भी हो चुके हैं. चावला के साथ-साथ अर्जुन तेंदुलकर भी सभी की निगाहें होंगे. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 4 ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -