IPL 2023: शुभमन गिल के शतक ने फैंस का दिल किया खुश, कई दिग्गजों ने दी बधाई
MI vs GT: शुभमन गिल ने 60 गेंदों 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े. वहीं, गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रनों का स्कोर बनाया.
Shubman Gill Century GT vs MI IPL 2023: गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 मैच में शानदार शतक जड़ा. शुभमन गिल ने 60 गेंदों 129 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े. शुभमन गिल की पारी की बदौलत हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के सामने क्वालीफायर-2 मैच जीतने के लिए 234 रनों का लक्ष्य है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं शुभमन गिल
बहरहाल, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. शुभमन गिल के शतक पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि शुभमन गिल मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन में शुभमन गिल 3 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
What a player. 3rd hundred in 4 matches and some breathtaking shots. Amazing consistency and hunger, the kind of stuff big players do, cash in on the purple patch #ShubhmanGill pic.twitter.com/nUjXoLRKaA
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 26, 2023
Amazing consistency, amazing hunger and a season to remember for Shubhman Gill with 851 runs, 3 centuries and a 90.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) May 26, 2023
The future of Indian and world cricket. #GTvMI pic.twitter.com/XHYQLENJ5B
Another brilliant century by the young maestro @ShubmanGill ! 🙌 The future of Indian cricket shining bright. Keep rocking, champ! 💪💯#MIvGT #IPL2023
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 26, 2023
🥳 GILL-TASTIC! A force to be reckoned with, Gill's remarkable century, he now holds the crown for the highest score by a batter in the IPL playoffs.
— The Bharat Army (@thebharatarmy) May 26, 2023
📷 BCCI • #ShubhamGill #GTvMI #MIvGT #IPL #IPL2023 #TATAIPL #BharatArmy pic.twitter.com/GIi4Ns2zWU
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर बनाए 233 रन
वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बना डाले. शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए. जबकि साई सुदर्शन ने 31 गेंदों पर 43 रन बनाए. इसके अलावा गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-