Sai Sudharsan Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2022: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 48वां मैच खेला जा रहा है. इसमें गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 144 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अर्धशतक लगाया. जबकि पंजाब के लिए कगीसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट झटके. 


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. इस दौरान साहा 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि शुभमन 9 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ एक रन ही बना सके. डेविड मिलर सस्ते में पवेलियन लौटे. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए.


इस मुकाबले में राहुल तेवतिया भी कुछ खास नहीं कर पाए. वे 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. राशिद खान पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वे जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे. इसी तरह प्रदीप सांगवान 2 रन और लॉकी फर्ग्यूसन 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. साई सुदर्शन अंत तक टिके रहे. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. जबकि अर्जारी जोसेफ ने नाबाद 4 रनों का योगदान दिया. इस तरह गुजरात ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए.


पंजाब के लिए ऋषि धवन और कगीसो रबाडा ने अच्छी बॉलिंग की. रबाडा ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं ऋषि ने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया. संदीप शर्मा ने 4 ओवरों में 17 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. 


यह भी पढ़ें : Gill Run out: ऋषि धवन के 'डायरेक्ट हिट' का शिकार हुए शुभमन गिल, वीडियो में देखें कैसे हुए रन आउट


वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चुना पोलार्ड का उत्तराधिकारी, इस खिलाड़ी को मिली वनडे और टी20 टीम की कमान