GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Gujarat Titans vs Punjab Kings: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मैच के लिए पंजाब ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2022: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 48वां मैच खेला जाएगा. इसके लिए गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले के लिए पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि हम 10 में से 8 टॉस हारे हैं. इस मैच में हम पहले गेंदबाजी करेंगे. जबकि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस मैच में ओस किसी तरह का प्रभाव डालेगी.
टॉस के बाद गुजरात के कप्तान पांड्या ने कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि ओस बड़ी भूमिका निभाएगी. हमें हमेशा अपने खेल में शीर्ष पर रहना है. बहुत सी चीजें हमारे रास्ते में आई हैं, लेकिन हम अपने सही रास्ते पर हैं. मैं अब गेंदबाजी करने के काफी करीब हूं, लेकिन अपनी स्थिति को देखते हुए मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता.''
गौरतलब है कि गुजरात ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात ने अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि सिर्फ एक मैच हारा है. जबकि पंजाब ने 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है. उसने 5 मैचों में हार का सामना किया है. यह मुकाबला टक्कर का हो सकता है.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें : IPL 2022: सुनील गावस्कर ने खोला राहुल तेवतिया के IPL में अच्छे प्रदर्शन का राज, 'आइसमैन' कहने का कारण भी बताया