GT vs PBKS: शुभमन गिल पर अब तक भारी पड़े हैं कगीसो रबाडा, जानें क्यों होगा दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला
Gujarat Titans vs Punjab Kings: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इसमें शुभमन गिल और कगीसो रबाडा का मुकाबला दिलचस्प होगा.
![GT vs PBKS: शुभमन गिल पर अब तक भारी पड़े हैं कगीसो रबाडा, जानें क्यों होगा दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला GT vs PBKS Kagiso Rabada out Shubman Gill twice Records IPL 2022 GT vs PBKS: शुभमन गिल पर अब तक भारी पड़े हैं कगीसो रबाडा, जानें क्यों होगा दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/69d760d83f0b523b266d0c949eb42801_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kagiso Rabada Shubman Gill Gujarat Titans vs Punjab Kings IPL 2022: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 48वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है. गुजरात ने 9 मैच खेलते हुए 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि पंजाब ने 9 मैच खेलते हुए 4 मुकाबले जीते हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं शुभमन गिल और कगीसो रबाडा के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.
गुजरात के बैट्समैन शुभमन का इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है. लेकिन वे कगीसो रबाडा के सामने कुछ खास नहीं कर पाए. रबाडा ने अब तक उन्हें बांधें रखा है. लिहाजा इस मुकाबले में भी शुभमन को रबाडा से बचकर रहने की जरूरत होगी. अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें रबाडा का पलड़ा भारी नजर आता है. शुभमन ने रबाडा की 32 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 20 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ वे दो बार आउट भी हो चुके हैं.
गौरतलब है कि शुभमन ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 260 रन बनाए. उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस सीजन में शुभमन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है. उन्होंने अब तक 25 चौके और 7 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरी ओर कगीसो रबाडा ने 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 13 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 174 गेंदों में 240 रन दिए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: अंपायर के वाइड देने के फैसले पर भड़के कप्तान सैमसन ने किया रिव्यू लेने का फैसला, देखें वीडियो
IPL 2022: दमदार बैटिंग को लेकर नीतीश राणा का खुलासा, बताया किस प्लान के साथ की ताबड़तोड़ बैटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)