GT vs PBKS: सांसें रोक देने वाले मैच में पंजाब की जीत, जीती हुई बाजी हारी गुजरात; Vijaykumar Vyshak ने पलटा मैच
GT vs PBKS : आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली.
LIVE

Background
GT vs PBKS Full Highlights: पंजाब ने गुजरात को 11 रनों से हराया
आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया है. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. एक समय ऐसा लगा कि गुजरात की टीम आसानी से 244 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लेगी, लेकिन अंत में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए Vijaykumar Vyshak ने मैच पलट दिया. उन्होंने 15वें ओवर में 17वें ओवर में पांच-पांच रन दिए, जिससे जरूरी रन रेट 13 से 17 चला गया. पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद 243 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात की टीम 232 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 74, जोस बटलर ने 54 और शरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन बनाए.
GT vs PBKS Live Score: 6 गेंद में चाहिए 27 रन
गुजरात टाइटंस का स्कोर 19 ओवर में 3 विकेट पर 217 रन है. अब 6 गेंद में 27 रन चाहिए. मैच पूरी तरह से पंजाब किंग्स की पकड़ में है. गुजरात को जीत के लिए चमत्कार की जरूरत है.
GT vs PBKS Live Score: जोस बटलर आउट, 12 पर चाहिए 45 रन
जोस बटलर 33 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. बटलर को मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा. 18 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 199 रन है.
GT vs PBKS Live Score: फिर बिना बाउंड्री का ओवर
17वें ओवर में भी बाउंड्री नहीं आई. विजय कुमार वैशाख ने सिर्फ पांच रन दिए. 17 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर दो विकेट पर 187 रन है. गुजरात को अब 18 गेंद में जीत के लिए 57 रन बनाने हैं. जोस बटलर 29 गेंद में 47 रन पर हैं. शरफेन रदरफोर्ड 18 गेंद में 23 रन पर हैं.
GT vs PBKS Live Score: पिछले दो ओवर में बने सिर्फ 13 रन
15वें ओवर में पांच रन आए थे. 16वें ओवर में सिर्फ 8 रन आए. दोनों ओवर में कोई बाउंड्री नहीं आई. गुजरात टाइटंस का स्कोर 16 ओवर में दो विकेट पर 182 रन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

