GT vs PBKS: पंजाब ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने कर दिया चमत्कार
PBKS vs GT, IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 199 रन बनाए थे. जवाब में एक समय पंजाब ने सिर्फ 70 रनों पर 4 विकेट गंवा गिए थे, लेकिन फिर शशांक और आशुतोष ने करिश्मा कर दिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की. यह कहना गलत नहीं होगा कि पंजाब ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. गुजरात ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने एक समय सिर्फ 70 रनों पर अपने सभी अहम विकेट गंवा दिए थे. तभी शशांक सिंह ने गुजरात के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा के साथ करिश्माई बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई. शशांक ने सिर्फ 29 गेंद में 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वहीं आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद में 31 रन बनाए.
19 ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 6 विकेट पर 193 रन हो गया है. पंजाब को अब आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 57 और आशुतोष शर्मा 31 रन पर हैं. दोनों ने चमत्कार कर दिया है. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
शशांक सिंह ने सिर्फ 25 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ अर्धशतक जड़ दिया है. 18 ओवर में पंजाब का स्कोर 6 विकेट पर 175 रन हो गया है. पंजाब को अब 12 गेंद में 25 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 50 और आशुतोष शर्मा 22 रन पर हैं.
मोहित शर्मा ने 17वां ओवर किया. इस ओवर में कुल 6 रन आए. अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 18 गेंद में 41 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 24 गेंद में 49 रनो पर हैं. वहीं आशुतोष शर्मा सात गेंद में सात रन पर हैं. 17 ओवर में पंजाब का स्कोर 6 विकेट पर 159 रन है.
16वें ओवर में राशिद खान की दो गेंद में लगातार दो छक्के जड़ने के बाद जितेश शर्मा तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. वह 8 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. राशिद का यह चौथा ओवर है. 15.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 150 रन हो गया है. अब उन्हें 27 गेंद में जीत के लिए 50 रन बनाने हैं.
14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 131 रन हो गया है. शशांक सिंह 18 गेंद में 42 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. पंजाब को 36 गेंद में जीत के लिए 69 रन बनाने हैं.
13 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 119 रन हो गया है. पंजाब को अब 42 गेंद में 81 रन बनाने हैं. शशांक सिंह 33 और जितेश शर्मा एक रन पर हैं.
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स को पांचवां झटका दे दिया. सिकंदर रजा 16 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए. पंजाब ने 111 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया.
शशांक सिंह सिर्फ 10 गेंद में 25 रनों पर पहुंच गए हैं. वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. दूसरे छोर पर सिकंदर रजा 15 गेंद में 15 रन पर हैं. अब पंजाब का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 110 रन हो गया है.
छह नंबर पर बैटिंग करने आए शशांक सिंह ने उमेश यादव पर धोवा बोल दिया है. 11वें ओवर में कुल 17 रन आए. शशांक ने उमेश पर दो चौके और एक छक्का लगाया. 11 ओवर में पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन हो गया है. शशांक 21 और रजा 10 रन पर खेल रहे हैं.
10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 83 रन है. सिकंदर रजा सात और शशांक सिंह सात रन पर हैं. पंजाब को अब 60 गेंद में जीत के लिए 117 रन बनाने हैं. मैच पूरी तरह से पंजाब की झोली में है.
9वें ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दे दिया. वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए. अब सिंकदर रजा और शशांक सिंह क्रीज पर हैं. पंजाब का स्कोर 9 ओवर में 73 रन है. 66 गेंद में अब 127 रन बनाने हैं.
नूर अहमद ने आठवें ओवर की पहली गेंद पर पंजाब किंग्स को तीसरा झटका दिया. नूर ने शानदार बैटिंग कर रहे प्रभसिमरन सिंह को चलता किया. वह 24 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए. अब सिंकदर रजा बैटिंग के लिए आए हैं. 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है.
7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 61 रन है. प्रभसिमरन सिंह शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वह 23 गेंद में 35 रनों पर हैं. उनके साथ सैम कर्रन दो रन पर हैं.
राशिद जो काम नहीं कर सके, वो नूर ने कर दिया. नूर अहमद ने अपनी पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो 13 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब ने छठे ओवर की पहली गेंद पर 48 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं. 5 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 48 रन हो गया है. जॉनी बेयरस्टो 12 गेंद में 4 चौकों की मदद से 22 और प्रभसिमरन सिंह 16 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 24 रनों पर हैं. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं. 4 ओवर में स्कोर एक विकेट पर 39 रन हो गया है. जॉनी बेयरस्टो 10 गेंद में 20 और प्रभसिमरन सिंह 12 गेंद में 18 रनों पर हैं. बेयरस्टो 4 चौके जड़ चुके हैं. वहीं प्रभसिमरन के बल्ले से अब तक दो चौके और एक छक्का आया है.
3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 27 रन है. जॉनी बेयरस्टो 9 गेंद में 19 और प्रभसिमरन सिंह सात गेंद में सात रन पर हैं. पंजाब को अब 102 गेंद में जीत के लिए 173 रन बनाने हैं. बेयरस्टो 4 और प्रभसिमरन 1 चौका लगा चुके हैं.
2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. जॉनी बेयरस्टो छह गेंद में 13 और प्रभसिमरन सिंह चार गेंद में पांच रन पर हैं. पंजाब को अब 108 गेंद में जीत के लिए 181 रन बनाने हैं.
दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने शिखर धवन को आउट कर दिया. धवन दो गेंद में एक रन बनाकर चलते बने. धवन का आउट होना पंजाब के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.
अजमतुल्लाह उमरजई ने पहला ओवर किया. इस ओवर में तीन चौके लगे. तीनों चौके बेयरस्टो के बल्ले से आए. एक ओवर के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है.
शुभमन गिल 48 गेंद में नाबाद 89 और राहुल तेवतिया सिर्फ आठ गेंद में नाबाद 23 रनों की बदौलत गुजरात ने पंजाब को 200 रनों का लक्ष्य दिया है. गिल ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं तेवतिया ने 3 चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले साई सुदर्शन ने 33 और केन विलियमसन ने 26 रनों की पारी खेली. वहीं पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने 2 विकेट झटके, लेकिन उन्होंने 44 रन लुटा डाले.
मिस्टर फिनिशर राहुल तेवतिया ने आते ही अपना कमाल दिखा दिया. वह 5 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रनों पर पहुंच गए हैं. दूसरे छोर पर शुभमन गिल 45 गेंद में 85 रनों पर हैं. 19 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 4 विकेट पर 186 रन हो गया है.
18वें ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात का चौथा विकेट गिर गया है. विजय शंकर 10 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. दूसरे छोर पर शुभमन गिल आसानी से रन बना रहे हैं. वह 43 गेंद में 81 रनों पर पहुंच गए हैं. 18 ओवर में गुजरात का स्कोर 4 विकेट पर 166 रन है.
17 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 विकेट पर 153 रन हो गया है. शुभमन गिल 39 गेंद में 69 रनों पर हैं. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ विजय शंकर 9 गेंद में 8 रन पर हैं. दोनों के बीच 19 गेंद में 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
16 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 3 विकेट पर 141 रन हो गया है. शुभमन गिल 35 गेंद में 59 रनों पर हैं. वह 5 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ विजय शंकर सात गेंद में छह रन पर हैं.
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और शुभमन गिल के बल्ले से रन, ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी गिल ने अर्धशतक जड़ दिया. इस सीजन गुजरात के खिलाड़ी का यह पहला अर्धशतक है. वह 32 गेंद में 55 रनों पर हैं. उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के आ चुके हैं. 15 ओवर में गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 134 रन है.
14वें ओवर में 122 रनों पर गुजरात टाइटंस ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. साई सुदर्शन 19 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बल्ले से 6 चौके निकले. अब 14 ओवर में गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 123 रन हो गया है.
13वां ओवर कगिसो रबाडा ने किया. इस ओवर में एक चौके और एख छक्के के साथ 14 रन आए. 13 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट पर 119 रन हो गया है. गिल 44 और सुदर्शन 32 रन पर हैं.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 12 ओवर के बाद 2 विकेट पर 105 रन हो गया है. शुभमन गिल 24 गेंद में 36 रनों पर हैं. वहीं साई सुदर्शन 13 गेंद में 26 रन पर पहुंच गए हैं. दोनों अब तेजी से रन बना रहे हैं.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 91 रन है. शुभमन गिल 21 गेंद में 31 रनों पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं साई सुदर्शन 10 गेंद में 17 रन पर पहुंच गए हैं. वह तीन चौके लगा चुके हैं.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट पर 83 रन है. शुभमन गिल 19 गेंद में 29 रनों पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं साई सुदर्शन छह गेंद में 11 रन पर पहुंच गए हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं.
9वें ओवर की तीसरी गेंद पर 69 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा. केन विलियमसन 22 गेंद में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इसके बाद चार नंबर पर आई साई सुदर्शन ने लास्ट गेंद पर चौका जड़ा. वह दो गेंद में पांच रन पर हैं. वहीं गिल 17 गेंद में 27 रन पर हैं.
8वां ओवर हर्षल पटेल ने किया. इस ओवर में एक चौके के साथ आठ रन आए. अब गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 65 रन है. विलियमसन तीन चौकों की मदद से 19 गेंद में 22 और गिल तीन चौके और एक छक्के के साथ 16 गेंद में 26 रनों पर हैं. दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 57 रन है. हरप्रीत बराड़ ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. केन विलियमसन 17 गेंद में 20 और शुभमन गिल 12 गेंद में 20 रनों पर हैं. दोनों के बीच 28 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर गुजरात के नाम रहे. 6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. शुभमन गिल 10 गेंद में 19 और केन विलियमसन 13 गेंद में 16 रनों पर हैं. दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं.
गुजरात टाइटंस के रनों की रफ्तार रुक गई है. 5 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 41 रन है. शुभमन गिल 19 और केन विलियमसन आठ गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर हैं. वहीं गिल अब तक 2 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
4 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. अर्शदीप ने पहली पांच गेंद में सिर्फ एक रन दिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर चौका आ गया. केन विलियमसन एक रन पर हैं. वहीं शुभमन गिल आट गेंद में 18 रन पर हैं.
तीसरे ओवर की पांच गेंद पर दो चौकों के साथ 11 रन आए गए थे. फिर छठी गेंद पर रबाडा ने साहा को कैच आउट करा दिया. साहा 13 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दूसरे छोर पर शुभमन गिल पांच गेंद में 13 रन पर हैं.
2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 18 रन हो गया है. शुभमन गिल एक छक्के की बदौलत तीन गेंद में 8 रन पर हैं. वहीं रिद्धिमान साहा 9 गेंद में 6 रन पर हैं.
पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने पहला ओवर किया. इस ओवर की पांच गेंद में सिर्फ एक रन आया था. फिर लास्ट गेंद पर शुभमन गिल ने छक्का जड़ दिया. एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है.
गुजरात टाइटंस के सुपर सब- बीआर शरथ, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार
पंजाब किंग्स के सुपर सब- तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब में आज लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल रहे हैं. वहीं गुजरात में आज डेविड मिलर नहीं हैं. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन देख आप हैरान होने वाले हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
Gujarat Titans vs Punjab Kings Live: आईपीएल 2024 में आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम सात बजे मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. जानिए इस मैच में कौन बाज़ी मार सकता है.
आईपीएल 2024 में अभी तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो मैच में जीत मिली है. वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में शुभमन गिल की टीम पांचवां नंबर पर हैं. वहीं पंजाब किंग्स तीन मैच में सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. अंत तालिका में शिखर धवन की टीम सातवें नंबर पर है.
इस मैच में किसकी होगी जीत?
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स में अगर दोनों टीमों को देखें तो शुभमन गिल की टीम ज्यादा मज़बूत दिख रही है. वहीं गुजरात अपने घर पर खेलेगी. ऐसे में उसे इसका फायदा भी मिलेगा. वहीं हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में गुजरात को जीत का दावेदार बता रहा है. हालांकि, पंजाब अच्छी टक्कर दे सकती है. ऐसे में मैच को रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
अगर गुजरात और पंजाब के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक सिर्फ तीन बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान गुजरात ने दो बार बाजी मारी है. वहीं एक बार पंजाब को जीत मिली है.
गुजरात और पंजाब के मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बरार, कगीसो रबाडा और राहुल चाहर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -