GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में हराया, शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, तेवतिया ने लगाया विनिंग चौका
IPL 2023 Match 18, GT vs PBKS: पंजाब ने पहले खेलने के बाद गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे डिफेंडिंग चैंपियन ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
Background
PBKS vs GT: आज आईपीएल में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी. दोनों टीमें की बीच मैच आईएस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, पंजाब किंग्स की नजर सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी. जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी अब तक 2 मुकाबले जीत चुकी है. इस तरह पंजाब किंग्स के अलावा गुजरात टाइटंस भी सीजन की तीसरी जीत तलाशने उतरेगी.
क्या पिच से गेंदबाजों को मिलेगी मदद?
दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आईएस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली की पिच पर खूब रन बनते हैं. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. इस विकेट पर रनों का पीछा करना आसान रहा है. हालांकि, इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है.
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जबकि इन मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी. बहरहाल, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. फैंस जियो सिनेमा एप्प के अलावा साइट पर विजिट कर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए फैंस को पैसे नहीं देने होंगे.
क्या कहते हैं हेड-टू-हेड आंकड़े?
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का 2 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों मैच आईपीएल 2022 में खेले गए थे. पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराया था, लेकिन दूसरी भिड़त में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी. इस तरह दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम क्यूरन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल.
गुजरात की तीसरी जीत और पंजाब की दूसरी हार
GT vs PBKS Match Highlights: मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस सीज़न में यह तीसरी जीत है. वहीं पंजाब किंग्स की दूसरी हार है. पंजाब ने पहले खेलने के बाद गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे डिफेंडिंग चैंपियन ने सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए ओपनर शुभमन गिल ने मैच विनिंग पारी खेली. हालांकि, अंतिम ओवर में जब शुभमन गिल आउट हुए तो मैच बराबरी पर आ गया था. लेकिन जब दो गेंदों में चार रन चाहिए थे तो राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
शुभमन गिल और डेविड मिलर पर दारोमदार
PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को 12 गेंदों पर जीत के लिए 13 रन बनाने हैं. शुभमन गिल और डेविड मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 35 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
क्या मैच फिनिश कर पाएंगे शुभमन गिल और डेविड मिलर
PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. जबकि इस वक्त शुभमन गिल और डेविड मिलर क्रीज पर हैं. शुभमन गिल 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, डेविड मिलर 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद हैं.
शुभमन गिल की फिफ्टी
PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जारी है. इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. शुभमन गिल अपनी पारी में अब तक 6 चौके जड़ चुके हैं.
शुभमन गिल और मिलर पर फिनिश करने की जिम्मेदारी
PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को आखिरी 30 गेंदों पर जीत के लिए 43 रनों की दरकार है. जबकि शुभमन गिल के साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं. शुभमन गिल 47 जबकि डेविड मिलर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.