GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को उसके घर में हराया, शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, तेवतिया ने लगाया विनिंग चौका

IPL 2023 Match 18, GT vs PBKS: पंजाब ने पहले खेलने के बाद गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे डिफेंडिंग चैंपियन ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

ABP Live Last Updated: 13 Apr 2023 11:23 PM
गुजरात की तीसरी जीत और पंजाब की दूसरी हार

GT vs PBKS Match Highlights: मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस सीज़न में यह तीसरी जीत है. वहीं पंजाब किंग्स की दूसरी हार है. पंजाब ने पहले खेलने के बाद गुजरात के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे डिफेंडिंग चैंपियन ने सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए ओपनर शुभमन गिल ने मैच विनिंग पारी खेली. हालांकि, अंतिम ओवर में जब शुभमन गिल आउट हुए तो मैच बराबरी पर आ गया था. लेकिन जब दो गेंदों में चार रन चाहिए थे तो राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. 

शुभमन गिल और डेविड मिलर पर दारोमदार

PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को 12 गेंदों पर जीत के लिए 13 रन बनाने हैं. शुभमन गिल और डेविड मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 35 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.

क्या मैच फिनिश कर पाएंगे शुभमन गिल और डेविड मिलर

PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. जबकि इस वक्त शुभमन गिल और डेविड मिलर क्रीज पर हैं. शुभमन गिल 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, डेविड मिलर 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

शुभमन गिल की फिफ्टी

PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जारी है. इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. शुभमन गिल अपनी पारी में अब तक 6 चौके जड़ चुके हैं.

शुभमन गिल और मिलर पर फिनिश करने की जिम्मेदारी

PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को आखिरी 30 गेंदों पर जीत के लिए 43 रनों की दरकार है. जबकि शुभमन गिल के साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं. शुभमन गिल 47 जबकि डेविड मिलर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

हरप्रीत बरार ने हार्दिक पांड्या को बनाया शिकार

PBKS vs GT Live: पंजाब किंग्स को बड़ी कामयाबी मिली. हरप्रीत बरार ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया है. हरप्रीत बरार की गेंद पर सैम करन ने हार्दिक पांड्या का कैच लपका.

आसानी से रन बना रहे पांड्या-गिल

पंजाब किंग्स के लिए 14वां ओवर कगिसो रबाडा करने आए. इस ओवर में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने 10 रन बटोरे. अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 36 गेंदों पर 49 रन बनाने हैं.

हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल क्रीज पर

PBKS vs GT Live: साई सुदर्शन के आउट होने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या शुभमन गिल का साथ देने आए हैं. 13 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन है. अब गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 42 गेंदों पर 59 रन चाहिए.

अर्शदीप सिंह ने साई सुदर्शन को किया चलता

PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने साई सुदर्शन को आउट कर दिया है. इस तरह गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा. अब गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 89 रन है.

मैच पर गुजरात की पकड़ मजबूत!

PBKS vs GT Live: गुजरात टाइटंस को आखिरी 9 ओवर में जीत के लिए 66 रनों की दरकार है. वहीं, इस वक्त शुभमन गिल 38 जबकि साई सुदर्शन 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की पार्टनरशिप जारी

PBKS vs GT Live:गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर डटे हुए हैं. 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट पर 81 रन है. अब हार्दिक पांड्या की टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 74 रनों की दरकार है.

शुभमन गिल और साई सुदर्शन पर जिम्मेदारी

PBKS vs GT Live: 8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 1 विकेट पर 67 रन है. इस वक्त शुभमन गिल और साई सुदर्शन क्रीज पर हैं. फिलहाल, हार्दिक पांड्या की टीम को जीत के लिए 72 गेंदों पर 87 रन बनाने हैं.

पावरप्ले में गुजरात ने तेजी से जोड़े रन

6 ओवर का खेल पावरप्ले समाप्त हो चुका है. पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने 1 विकेट पर 56 रन बनाए. कगिसो रबाडा ने रिद्धिमान साहा को आउट किया.

साहा आउट

PBKS vs GT: 5वें ओवर में 48 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिर गया है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे रिद्धिमान साहा 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए. 

शाहरुख खान ने पलटा मैच

GT vs PBKS 1st Innings Highlights: मोहाली में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले खेलने के बाद गुजरात टाइटंस को 154 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए शाहरुख खान ने गेम चेंजिंग पारी खेली. उन्होंने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए. वहीं तीन नंबर पर बैटिंग करने आए मैथ्यू शॉर्ट ने 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. अन्य कोई बल्लेबाज़ प्रभावी पारी नहीं खेल सका. वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

पंजाब के छह बल्लेबाज़ आउट

PBKS vs GT Live: 19वें ओवर में 136 के स्कोर पर पंजाब किंग्स ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. सैम कर्रन 22 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने पवेलियन भेजा. 

17 ओवर के बाद 121 पर 5

PBKS vs GT Score Live: 17 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 121 रन है. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भानुका राजपक्षे आउट हुए. उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए. इसके बाद शाहरुख खान ने पहली गेंद पर छक्का लगाया. दूसरी तरफ सैम कर्रन 18 गेंदों में 16 पर खेल रहे हैं. 

16 ओवर के बाद 109 पर 4

PBKS vs GT Live Score: 16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 109 रन है. सैम कर्रन 15 गेंदों में एक छक्के की मदद से 13 रन पर खेल रहे हैं. वहीं भानुका राजपक्षे 24 गेंदों में एक चौके की मदद से 19 रन पर हैं. 

जितेश शर्मा आउट

PBKS vs GT LIve Score: 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर पंजाब किंग्स ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. शानदार बैटिंग कर रहे जितेश शर्मा 25 रन पर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए. उन्हें तीन साल बाद अपना आईपीएल मैच खेल रहे मोहित शर्मा ने आउट किया. 

11 ओवर के बाद स्कोर 81 रन

Punjab vs Gujarat Live Score: 11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन है. जितेश वर्मा और भानुका राजपक्षे क्रीज़ पर हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इससे पहले मैथ्यू शॉर्ट, शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह आउट हुए.   

9 ओवर के बाद 71 पर 3

PBKS vs GT Live Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 9 विकेट के बाद 71 रन है. जितेश वर्मा 14 और भानुका राजपक्षे सात रनों पर खेल रहे हैं. इससे पहले मैथ्यू शॉर्ट राशिद खान की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. उन्होंने 24 गेंदों में 36 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और छह चौके निकले. 

पावरप्ले खत्म

PBKS vs GT Score Live: 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2 विकेट पर 52 रन है. मैथ्यू शॉर्ट 22 गेंदों में 35 रनों पर खेल रहे हैं. वह एक छक्का और छह चौके लगा चुके हैं. वहीं उनके साथ भानुका राजपक्षे क्रीज़ पर हैं. इससे पहले शिखर धवन आठ और प्रभसिमरन सिंह शून्य पर पवेलियन लौटे.  

4 ओवर के बाद 30 पर दो

PBKS vs GT Score: पंजाब किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद दो विकेट पर 30 रन है. शिखर धवन के रूप में पंजाब का दूसरा विकेट गिरा. वह आठ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोशुआ लिटिल ने आउट किया. 

पंजाब का पहला विकेट गिरा

PBKS vs GT: पहले ही ओवर में पंजाब किंग्स का झटका लगा. ओपनर प्रभसिमरन सिंह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. शमी ने उन्हें आउट किया. अब शिखर धवन और मैथ्यू शॉर्ट क्रीज़ पर हैं. दो ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है. 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन और अर्शदीप सिंह. 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल. 

गुजरात बनाम पंजाब

Gujarat vs Punjab: आईपीएल के 16वें सीजन का 18वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेलने के बाद 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. गुजरात के लिए इस मैच से हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल ली है.

हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस

GT vs PBKS: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. पंजाब की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है. 

बैकग्राउंड

PBKS vs GT: आज आईपीएल में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी. दोनों टीमें की बीच मैच आईएस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, पंजाब किंग्स की नजर सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी. जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी अब तक 2 मुकाबले जीत चुकी है. इस तरह पंजाब किंग्स के अलावा गुजरात टाइटंस भी सीजन की तीसरी जीत तलाशने उतरेगी.


क्या पिच से गेंदबाजों को मिलेगी मदद?


दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आईएस बिन्द्रा स्टेडियम मोहाली की पिच पर खूब रन बनते हैं. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी. इस विकेट पर रनों का पीछा करना आसान रहा है. हालांकि, इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है.


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जबकि इन मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी. बहरहाल, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. फैंस जियो सिनेमा एप्प के अलावा साइट पर विजिट कर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए फैंस को पैसे नहीं देने होंगे.


क्या कहते हैं हेड-टू-हेड आंकड़े?


आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का 2 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों मैच आईपीएल 2022 में खेले गए थे. पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराया था, लेकिन दूसरी भिड़त में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी. इस तरह दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं.


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-


शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम क्यूरन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-


रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.