GT vs RR Final: आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने बनाया यह शर्मानाक रिकॉर्ड, जानें
IPL 2022 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए. इसके साथ RR ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
GT vs RR: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 130 रन बनाए. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं गुजरात के लिए आज कप्तान हार्दिक पांड्या ने खतरनाक गेंदबाजी की. पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा आर साईं किशोर ने दो, मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. पहली पारी में 130 रन बनाने के साथ ही राजस्थान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
फाइनल का दूसरे लोएस्ट टोटल
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2017 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे. हालांकि मुंबई ने इस मैच को 1 रन से जीत लिया था. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे, जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी थी.
आईपीएल फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम स्कोर बनानी वाली टीमें
- 129/8 मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट- 2017 (जीते)
- 130/9 राजस्थान रॉयल्स vs गुजरात टाइटंस- 2022
- 143/6 डेक्कन चार्जर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 2009 (जीते)
- 148/9 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स- 2013 (जीते)
- 149/8 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स 2019 (जीते)
ये भी पढ़ें...