(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GT vs RR: राजस्थान की हार के बावजूद बटलर के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में जोस बटलर के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 के 24वें मैच में 37 रनों से हरा दिया. गुजरात की इस जीत में हार्दिक पांड्या की 87 रनों की पारी अहम रही. जबकि राजस्थान के लिए जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ा. बटलर ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. बटलर ने इस अर्धशतक की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल भी यह कारनामा कर चुके हैं.
राजस्थान के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए बटलर ने 24 गेंदों में 54 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए. बटलर ने इस अर्धशतक की मदद से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे आईपीएल मैच के पावर प्ले में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. बटलर 2 बार ऐसा कर चुके हैं. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. वॉर्नर ने पावर प्ले में 6 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम भी आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वे आईपीएल मैच के पावर प्ले सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 3 बार यह कारनामा किया है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल भी यह काम कर चुके हैं. वे भी 2 बार पावर प्ले में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं. सुनील नरेन ने भी 2 बार यह कमाल किया है.
यह भी पढ़ें : GT vs RR: हार्दिक पांड्या के खतरनाक थ्रो से टूट गया स्टम्प, देखें सैमसन को कैसे किया रन आउट
IPL 2022: राजस्थान की हार के बावजूद संजू सैमसन ने की पांड्या की तारीफ, जानिए वजह