GT vs SRH, Abhishek Sharma Smashed Fifty: मुंबई के वानखेड़े में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, उनका यह फैसला तब गलत दिख रहा था, जब अभिषेक शर्मा गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे. 


हैरानी की बात यह रही कि युवा अभिषेक ने दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान के खिलाफ भी आसानी से तीन छक्के लगाए. अभिषेक ने 42 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. राशिद पर अभिषेक के तीन छक्के देख फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने कहा कि ये तो फ्लावर नहीं फायर है.


अभिषेक शर्मा के छक्कों का वीडियो


















गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्युसन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्क यानसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: RCB के पूर्व खिलाड़ी ने कहा- खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को आराम की जरूरत


फुटबॉल टीम को चीयर करना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, फैंस बोले- पहले खुद तो एक मैच जीत लो