GT vs SRH: मिलर ने छक्का लगाकर गुजरात को दिलाई जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
IPL 2024, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. गुजरात को डेविड मिलर ने छक्का लगाकर जीत दिला दी.
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. डेविड मिलर ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 162 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली. अब्दुल समद ने भी 29 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस, मयंक मार्कंडेय और शाहबाद अहमद ने एक-एक विकेट लिया.
गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 44 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. मिलर नाबाद रहे. साई सुदर्शन ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्का लगाया. विजय शंकर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने 3 विकेट लिए. उमेश यादव, राशिद खान, उमरजई और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिया.
आप चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव अपडेट्स एबीपी न्यूज पर पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
19 ओवरों का खेल हो चुका है. गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए हैं. अब गुजरात को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 1 रन की जरूरत है. मुकाबला बराबरी पर पहुंच चुका है.
गुजरात को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 7 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 156 रन बनाए. विजय शंकर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस ने 17 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 16 रनों की जरूरत है. डेविड मिलर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात जीत के करीब है.
गुजरात टाइटंस का बड़ा विकेट गिरा. साई सुदर्शन 36 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. गुजरात को जीत के लिए 23 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है. अब शंकर बैटिंग करने पहुंचे हैं.
गुजरात के लिए साई सुदर्शन 33 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. डेविड मिलर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को अब जीत के लिए 49 रनों की जरूरत है. गुजरात ने 15 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए.
गुजरात टाइटंस ने 14 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए. डेविड मिलर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई है. गुजरात को जीत के लिए 36 गेंदों में 55 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटंस ने 13 ओवरों में 98 रन बनाए. टीम का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है. सुदर्शन 28 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके लगाए हैं. डेविड मिलर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में है. गुजरात को अब जीत के लिए 65 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटंस ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 73 रनों की जरूरत है. साई सुदर्शन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने पिछले ओवर में सिर्फ 7 रन बनाए.
खेल रोमांच आ गया है. गुजरात को जीत के लिए 60 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है. टीम ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. साई सुदर्शन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेविड मिलर 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और एक छक्का लगाया. गिल को मार्कंडेय ने आउट किया.
गुजरात टाइटंस ने 9 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बनाए. शुभमन गिल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्का लगाया है. साई सुदर्शन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को विकेट की तलाश है.
गुजरात टाइटंस ने 7 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बनाए. शुभमन 19 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 78 गेंदों में 105 रनों की जरूरत है. हैदराबाद ने अब मार्कंडेय को बॉलिंग के लिए बुलाया है.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा. टीम ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए. शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. गुजरात को जीत के लिए अभी 111 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन बैटिंग करने पहुंचे हैं. वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए हैं. मोहित शर्मा को बाहर किया गया. गुजरात ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए. शुभमन गिल 15 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस का पहला ऋद्धिमान साहा के रूप में गिरा. वे 25 रन बनाकर आउट हुए. साहा को शाहबाज अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने एक विकेट के नुकसान के साथ 36 रन बनाए हैं.
गुजरात के लिए ऋद्धिमान साहा शानदार बैटिंग कर रहे हैं. वे 12 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 127 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटंस ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 25 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल ने 9 रन बनाए हैं. हैदराबाद ने जयदेव उनादकट को ओवर सौंपा है. गुजरात अभी जीत से 138 रन दूर है.
गुजरात ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋद्धिमान साहा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद की ओर से शाहबाद अहमद दूसरा ओवर लेकर आए हैं.
गुजरात टाइटंस की पारी की शुरुआत हो गई है. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को पहला ओवर सौंपा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए. अब्दुल समद ने भी 29 रनों का योगदान दिया. हेनरिक क्लासेन ने 24 रन बनाए. एडिन मार्करम ने 17 रनों का योगदान दिया.
गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. उमेश यादव, नूर अहमद, उमरजई और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया.
हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर बैटिंग करने पहुंचे हैं. वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए. मयंक अग्रवाल को बाहर किया गया. लेकिन ये क्या... सुंदर आते ही आउट हो गए. वे खाता तक नहीं खोल पाए. मोहित ने दूसरा विकेट लिया. वे हैट्रिक के करीब हैं.
हैदराबाद का छठा विकेट गिरा. शाहबाज अहमद 20 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहित शर्मा ने शिकार बनाया. राहुल तेवतिया ने शाहबाज का कैच लिया.
हैदराबाद के पास अब एक मात्र ओवर बचा है. टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बना लिए हैं. शाहबाज 22 रन और समद 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने पारी का आखिरी ओवर मोहित शर्मा को सौंपा है.
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 150 रनों के करीब पहुंच गया है. टीम ने 18 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. अब्दुल समद 10 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज अहमद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई है.
हैदराबाद ने 17वें ओवर से कुल 9 रन बटोरे. टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बना लिए हैं. अब्दुल समद 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा परफॉर्म किया है. उमरजई और उमेश का अभी एक-एक ओवर होना बाकी है.
सनराइजर्स हैदराबाद बैकफुट पर है. टीम ने पांचवां विकेट गंवाया. एडिन मार्करम को उमेश यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 19 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए हैं. अब अब्दुल समद औऱ शाहबाज अहमद बैटिंग कर रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 109 रन बना लिए हैं. मार्करम 18 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज अहमद 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. गुजरात को मोहित शर्मा, नूर अहमद, राशिद खान और उमरजई ने एक-एक विकेट दिलाया.
क्लासेन ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने नूर अहमद के ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. क्लासेन 10 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 13 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 104 रन बना लिए हैं.
हैदराबाद के लिए क्लासेन और मार्करम थोड़ा संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. टीम ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए. क्लासेन 8 रन और मार्करम 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में हैं.
हैदराबाद ने 11वें ओवर से 9 रन बटोरे. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए. एडिन मार्करम 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गुजरात के लिए नूर ने काफी किफायती गेंदबाजी की है. उन्होंने 3 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट लिया है.
मोहित शर्मा ने गुजरात के लिए बेहतरीन ओवर किया. उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. मोहित ने जाते-जाते ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट भी दिला दिया. हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा. अभिषेक शर्मा 20 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
हैदराबाद ने 10 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 74 रन बना लिए हैं. एडिन मार्करम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब उनका साथ देने हेनरिक क्लासेन पहुंचे हैं.
हैदराबाद के खिलाड़ियों ने 9 ओवरों के बाद 69 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा ने नूर अहमद के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. वे 17 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. गुजरात टाइटंस ने बॉलिंग अटैक में बदलाव किया है. अब मोहित शर्मा को ओर सौंपा गया है.
हैदराबाद ने 8 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडिन मार्करम 4 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को उमरजई और नूर अहमद ने अभी तक एक-एक विकेट दिलाया है.
सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. ट्रेविस हेड 14 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब एडिन मार्करम बैटिंग करने आए हैं. हैदराबाद ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने राशिद खान के ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए. गुजरात के लिए यह ओर थोड़ा महंगा साबित हुआ. हैदराबाद ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए. हेड 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक 7 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 41 रन बनाए. ट्रेविस हेड 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 9 गेंदों में 3 चौके लगाए हैं. अभिषेक शर्मा 4 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है.
सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा. मयंक अग्रवाल 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें उमरजई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ट्रेविस हेड के साथ मयंक भी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 10 गेंदों में 11 रन बना लिए हैं. मयंक ने उमरजई के ओवर में एक चौका लगाया. हेड 8 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 27 रन बनाए. गुजरात के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
गुजरात के लिए दूसरा ओवर उमेश यादव ने किया. हैदराबाद ने 2 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं. हेड 14 रन और मयंक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक ने ओवर की तीसरी गेंद पर 3 रन लिए थे. इसके बाद हेड ने एक चौका लगाया.
हैदराबाद की अच्छी शुरुआत हुई है. ट्रेविस हेड ने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार चौके लगाए. टीम ने पहले ओवर से 11 रन बटोरे. हेड 4 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ओपनिंग कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने अजमतुल्लाह उमरजई को पहला ओवर सौंपा है.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. नूर अहमद और दर्शन नालकंडे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
नमस्कार, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुछ ही देरा बाद मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए जल्द ही टॉस होगा. आप मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2024, GT vs SRH LIVE Score: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी. हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में मुंबई को बुरी तरह हराया था. वहीं गुजरात को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
गुजरात की टीम होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. शुभमन गिल का अहमदाबाद में अभी तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. गुजरात ने इस सीजन में अभी तक 2 मैच खेले हैं. इस दौरान एक जीता है और एक में हार का सामना किया है. गुजरात ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. अब उसका हैदराबाद से सामना होगा. मैथ्यू वेड अभी तक नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब वे टीम से जुड़ गए हैं. वेड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अभी तक दो मैच खेले हैं और इस दौरान एक में जीत दर्ज की है. उसने पिछले मुकाबले में मुंबई को बुरी तरह हराया था. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद संभवत: प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगी. इस मुकाबले में क्लासेन के साथ मयंक अग्रवाल भी कमाल दिखा सकते हैं. मयंक पिछले मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे.
हैदराबाद-गुजरात के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.
गुजरात टाइटंस: ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन/जयदेव उनादकट.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -