IPL 2022 Final: आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश, जानें किसे-कितने रुपये मिले
IPL 2022 Prize Money: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. जानिए जीत के बाद किसे-कितने रुपये में इनाम में मिले.
IPL 2022 Prize Money Gujarat Titans Won Final Match: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम ने फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात की इस जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही. उन्होंने ऑलराउंड परफॉर्म किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी लिए. इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खिताब और इनामी राशि दी जाएगी. जोस बटलर ने इस सीजन की पर्पल कैप अपने नाम की. जबकि युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राजस्थान के बैट्समैन जोस बटलर टॉप पर रहे. उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. बटलर ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया. उन्होंने 15 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे. जबकि चहल ने पर्पल कैप जीती है. उन्हें भी 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए.
बटलर ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्हें मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का भी खिताब दिया जाएगा. इसमें उन्हें 12 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी. बटलर को 387.5 पॉइंट्स मिले हैं. जबकि इस मामले में हार्दिक पांड्या दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 284.5 पॉइंट्स मिले हैं.
जानिए किसे-कितने रुपये मिलेंगे -
- पर्पल कैप (युजवेंद्र चहल) जीतने वाले को: 15 लाख रुपये
- ऑरेंज कैप (जोस बटलर) जीतने वाले को: 15 लाख रुपये
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: 15 लाख रुपये
- क्रैक इट सीक्सेज ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये
- पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये
- मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (जोस बटलर): 12 लाख रुपये
- गेम चेंजर ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये
- इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: 20 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : Ind vs SA: अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, IPL के फाइनल में पांड्या ने की धारदार गेंदबाजी