Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस का IPL 2025 से पहले बड़ा फैसला, पार्थिव पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2025 Parthiv Patel: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले अहम फैसला किया है. टीम ने गुजरात टाइटंस को असिस्टेंट और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है.
IPL 2025 Parthiv Patel: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले एक अहम फैसला किया है. टीम ने पार्थिव पटेल को असिस्टेंट और बैटिंग कोच बनाया है. पार्थिव का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वे अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं. अब कोच की भूमिका में नजर आएंगे. पार्थिव के पास कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है. वे कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं. पार्थिव मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ रह चुके हैं.
गुजरात टाइटंस ने आधिकारिक बयान में कहा, ''17 साल के बेहतरीन क्रिकेट करियर के साथ पूर्व भारतीय विकेटकीपर बैटर पार्थिव पटेल हमारी टीम के लिए अनुभव के साथ नॉलेज लेकर आएंगे.'' गुजरात ने हाल ही में रिटेंश लिस्ट जारी की थी. उसने शुभमन गिल समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था. गुजरात अब ऑक्शन में जाने से पहले पार्थिव के अनुभव का जरूर इस्तेमाल करेगी.
पार्थिव मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं. वे मुंबई एमरेट्स के बैटिंग कोच भी थे. पार्थिव पटेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं. वे आईपीएल में 139 मैच खेल चुके हैं. पार्थिव ने इस दौरान 2848 रन बनाएहैं. वे 13 अर्धशतक लगा चुके हैं. पार्थिव का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 81 रन रहा है.
बता दें कि पार्थिव पटेल टीम इंडिया के लिए 38 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 736 रन बनाए हैं. पार्थिव भारत के लिए वनडे में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे 25 टेस्ट मैचों में 934 रन बना चुके हैं. पार्थिव ने टेस्ट में 6 अर्धशतक लगाए हैं. अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो वे दो मैच खेल चुके हैं.
Aapdo Gujju chhokro Parthiv Patel joins Gujarat Titans as Assistant and Batting Coach! 🏏🤩#AavaDe | @parthiv9 pic.twitter.com/HFWvgqJR8t
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 13, 2024
अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें : Watch: 'बल्ले से छक्का मार सकता हूं तो तलवार से...', चैंपियंस ट्रॉफी 'विवाद' के बीच जावेद मियांदाद का वीडियो वायरल