Hardik Pandya: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- हार्दिक पांड्या की कप्तानी कई कप्तानों के लिए सीख
इस सीजन हार्दिक पांड्या ने 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए. साथ ही फाइनल मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए.
Gary Kirsten On Hardik Pandya: आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया. पहली बार इस लीग का हिस्सा गुजरात टाइटंस को सीजन शुरू होने से पहले बहुत कम दिग्गज दावेदार मान रहे थे. लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी. अब गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच गैरी किर्स्टन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने में कप्तान हार्दिक पांड्या का अहम योददान रहा. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ने जिस नंबर पर बल्लेबाजी की और रन बनाए, वह अहम था. हार्दिक पांड्या पिछले सीजन तक अंतिम के ओवरों में बैटिंग करने आते थे. लेकिन इस सीजन उन्होंने चौथे नंबर पर बैटिंग की.
'गुजरात टाइटंस की जीत में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान'
गुजरात टाइटंस के बैटिंग कोच गैरी किर्स्टन ने कहा कि कप्तान हार्दिक पांड्या ने मिडिल ऑर्डर में खेलने की जिम्मेदारी उठाई. उसने उस नंबर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए रन बनाए. उन्होंने कहा कि इससे पहले तक हार्दिक पांड्या फिनिशर का रोल निभाते थे, लेकिन इस बार उसने जो किया वह बहुत अलग था. ऐसा करना आसान नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या ने पूरे सीजन शानदार कप्तानी की. पांड्या ने जिस तरह से कप्तानी की, वह बहुत कप्तानों के लिए एक सीख है. कप्तान के तैर पर उन्होंने मैदान पर और मैदान के बाहर शानदार माहौल बनाए रखा.
'हार्दिक पांड्या ने खिलाडियों का आत्मविश्वास बनाए रखा'
गैरी किर्स्टन ने कहा कि कप्तान हार्दिक पांड्या शांत दिमाग से हर फैसले लेते रहे. साथ ही मैदान पर खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बनाए रखा. एक कप्तान के तौर पर यह बहुत जरूरी होता है. इस सीजन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं, जब गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो हार्दिक पांड्या ने 34 रनों की अहम पारी खेली. फाइनल मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनने में सफल रही.
ये भी पढ़ें-
Joe Root Test Runs: न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉड्स टेस्ट में जो रूट का शतक, अपने नाम किया यह खास रिकार्ड