CSK vs GT Match Highlights: आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम ने जीत के साथ सीजन की शुरूआत की है. गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था. गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात टाइटंस के लिए ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 63 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए.


गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया


बहरहाल, इस सीजन के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरूआत की. खैर, हम नजर डालेंगे महेन्द्र सिंह धोनी की टीम की हार के कारणों पर...


मिडिल ओवर में सीएसके के बल्लेबाज लड़खड़ाए...


चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली. इस बल्लेबाजी ने 92 रन बनाए, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद मिडिल ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं रन बना पाए. इसके अलावा इस दौरान लगातार विकेट भी आउट होते रहे.


गुजरात टाइटंस की अच्छी शुरूआत...


गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तेजी से रन जोड़े. दोनों ओपनर ने गुजरात टाइटंस को शानदार शुरूआत दी. खासकर, शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. हालांकि, हार्दिक पांड्या जल्दी आउट हो गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.


चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने किया निराश


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राजवर्धन हंगरकेकर ने अच्छी गेंदबाजी की. इस खिलाड़ी ने ओपनर ऋद्धिमान साहा के अलावा साई सुदर्शन को आउट किया, लेकिन बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. मसलन, महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा. आखिरी 2 ओवरों में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 23 रन बनाने थे, लेकिन राशिद खान और राहुल तेवतिया ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू के साथ राजवर्धन ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कौन है यह 20 साल का खिलाड़ी