Joshua Little, IPL 2023: आईपीएल में तमाम देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. इस सीज़न इसमें एक और देश शुमार हो गया है. आईपीएल 2023 के ज़रिए आयरलैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल ने टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया. लिटिल आईपीएल में खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी बने. जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटंस ने दिसंबर, 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में 4.4 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. आयरिश गेंदबाज़ ने अपने डेब्यू मैच में ही चेन्नई के स्टार बल्लेबाज़ अंबाती रायडू के डंडे बिखेर दिए.
50 लाख थी बेस प्राइज़
मिनी ऑक्शन में जोशुआ लिटिल की बेस प्राइज़ 50 लाख रूपए की थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें 4.4 करोड़ मोटी रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. जोशुआ लिटिल ने 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. उन्होंने विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी, उनकी इस हैट्रिक में केन विलियमसन का भी विकेट शामिल था.
आईपीएल के पहले मैच में कुछ महंगे रहे
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल का पहला मैच खेलते हुए जोशुआ लिटिल कुछ महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 10.20 की इकॉनमी से रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. लिटिल ने अंबाती रायडू को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी. रायडू के इस विकेट के साथ लिटिल आईपीएल में विकेट लेने वाले पहले आयरिश गेंदबाज़ बन गए. बता दें कि जोशुआ लिटिल आयरलैंड के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
गौरतलब है कि जोशुआ लिटिल ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 25 वनडे और 53 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 में उन्हें काफी अनुभव है. वनडे मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए लिटिल ने 29.37 की औसत से 38 विकेट चटकाए हैं, वहीं टी20 इंटरनेशनल में 23.76 की औसत से 62 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि जोशुआ ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 5 सितंबर, 2016 में किया था.
ये भी पढे़ं...