IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने अपने आलोचकों को दिया जवाब, कहा- मेरा नाम बिकता है, मुझे इस बात से कोई पेरशानी नहीं
IPL 2022: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) अपने 10 लीग मैच जीतकर 20 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
IPL Playoff 2022: गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने आलोचकों को करार जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि लोग हमेशा मेरा नाम लेते हैं, ऐसे लोगों के पास महज यही काम है. इस काम में मैं उनकी मदद नहीं कर सकता. साथ ही उन्होंने कहा कि 'हार्दिक पांड्या' नाम हमेशा बिकता है. मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है.
गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान ने आगे कहा कि ऐसे हालात को मैं बस मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ आसानी के साथ मैनेज करता हूं. दरअसल, पिछले कुछ वक्त से हार्दिक पांड्या का फॉर्म खराब चल रहा था और वह भारतीय टीम से भी बाहर चल रहे थे. लेकिन इस सीजन आईपीएल में उन्होंने शानदार वापसी की है. साथ ही उन्होंने कप्तान के तौर पर भी खासा प्रभावित किया है.
प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही गुजरात टाइटंस
इस सीजन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) अपने 10 लीग मैच जीतकर 20 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. पहले क्वॉलीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर गुजरात टाइटंस (GT) फाइनल में पहुंच चुकी है. हार्दिक ने इस सीजन कप्तानी के अलावा बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक ने अपनी बेहतरीन कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग और मोहम्मद कैफ समेत कई दिग्गज पांड्या की कप्तानी की तारीफ कर चुके हैं.
बैट और बॉल दोनों से पांड्या का शानदार प्रदर्शन
पिछले सीजन तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन इस सीजन मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने पांड्या को रिलीज कर दिया. जिसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस (GT) ने इस खिलाड़ी को ड्रॉफ्ट पिक के तौर पर अपनी टीम के साथ जोड़ा. इसके अलावा गुजरात टाइटंस (GT) ने पांड्या को अपनी टीम का कप्तान भी बनाया. हार्दिक पांड्या को जब गुजरात टाइटंस (GT) का कप्तान बनाया गया था तब इस खिलाड़ी पर काफी सवाल हुए थे. लेकिन इस सीजन उन्होंने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इस सीजन कप्तानी के अलावा बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें-
IPL Playoff 2022: रवि शास्त्री ने बैंगलोर के इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कही ये बात