IPL 2022: RCB को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ में जगह की पक्की! राहुल तेवतिया ने फिर खेली मैच विनिंग पारी
IPL 2022: ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ.
![IPL 2022: RCB को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ में जगह की पक्की! राहुल तेवतिया ने फिर खेली मैच विनिंग पारी Gujarat Titans defeated Royal Challengers Bangalore in the 43rd match at Brabourne Stadium IPL 2022: RCB को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ में जगह की पक्की! राहुल तेवतिया ने फिर खेली मैच विनिंग पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/9df0040a6e8c78dfaa657a210cef39a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: Gujarat Titans vs Royal Challengers: ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मैच में गुजरात ने 171 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए एक बार फिर से राहुल तेवतिया संकटमोचक के रूप में नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने उनका साथ दे देते हुए नाबाद 39 रन बनाए.
गुजरात के बल्लेबाज़ हुए फेल
171 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की. इस दौरान साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 51 जोड़े. खतरनाक होती इस साझेदारी को हसरंगा ने तोड़ा. उन्होंने साहा को 29 पर आउट कर दिया. उनके आउट होने के बाद गिल भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सके और 31 रन बना कर आउट हो गए.
Shahbaz Ahmed is on a roll as picks his 2nd wicket 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
Hardik Pandya has to walk back, #GT are 82/3 after 11 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/zyQ6on4wS5
टीम को इस दौरान अपने कप्तान हार्दिक पंड्या से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो भी आज फ्लॉप हो गए. हार्दिक 3 रन बना कर शाहबाज का शिकार बने. इसके बाद एक बार फिर से टीम का स्कोर राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने आगे बढ़ाया. इस दौरान डेविड मिलर ने तेज़ी से रन बनाए. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों नें 79 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की. इस दौरान राहुल ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने उनका साथ दे देते हुए नाबाद 39 रन बनाए.
कोहली ने आखिरकार लगाया अर्धशतक
Wicket No. 3 for @gujarat_titans! 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2022
Shami gets his first wicket. 👍
Virat Kohli departs for 58.
Follow the match ▶️ https://t.co/FVnv8ovvEQ #TATAIPL | #GTvRCB pic.twitter.com/iPCs5hjD5b
इससे पहले विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की विस्फोटक पारी की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. टीम की ओर से कोहली और पाटीदार ने 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की.गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
GT vs RCB: कोहली ने जड़ा अर्धशतक तो खुशी से झूम उठीं वाइफ अनुष्का, छक्के पर दिया ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)