MI vs GT, IPL 2023, Mumbai Indians, Gujarat Titans: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे इस मैच में हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पॉइंट्स टेबल में गुजरात 16 अंकों के साथ टॉप पर है, अगर वह आज का मैच जीतती है तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. दूसरी ओर मुंबई के 11 मैचों में 12 अंक हैं. आज रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने पर होगी.
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. एक अच्छा विकेट लगता है, ओस का असर हो सकता है, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आदर्श हो सकता है. हमें हर खेल के महत्व का एहसास है, बस अपनी योजनाओं पर टिके रहने और अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. अपने नुकसान से सबक सीखना, सुधारना और इसे दोहराना नहीं यही महत्वपूर्ण है. आप इतने लंबे टूर्नामेंट में गलतियां करते हैं. आज की प्लेइंग 11 कोई बदलाव नहीं किया है.
रोहित शर्मा ने कहा, हम भी गेंदबाजी करते, हमें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की जरूरत है. पिछले कुछ मैचों में चीजें अच्छी तरह से आ रही हैं. हम समझते हैं कि हम इस समय कहां खड़े हैं, बस खेल पर ध्यान दें. इंजरी मैनेजमेंट के लिहाज से यह आदर्श नहीं है, लेकिन हमें इससे निपटना होगा और खिलाड़ियों ने यही किया है. हमने बाहरी कारकों को प्रभावित न होने देने की बात कही है. हम पिछले मैच की तरह उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.
ये भी पढ़ें: