Kane Williamson Injury: बैसाखी के सहारे चलते दिखे केन विलियमसन, अपने पैरों पर नहीं हो पा रहे खड़े, रुला देगा वीडियो!
Kane Williamson: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में केन विलियमसन अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं, बल्कि बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं.
Kane Williamson Viral Video: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच से हुआ. इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपने अभियान की शुरूआत की, लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम को बड़ा झटका लगा. दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद इस दिग्गज खिलाड़ी को मैदान छोड़ना पड़ा था. इसके अलावा वह बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे.
अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं केन विलियमसन
बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर केन विलियमसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट फैंस काफी केन विलियमसन के लिए दुआ कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में केन विलियमसन अपने पैरों पर खड़े तक नहीं हो पा रहे हैं, बल्कि बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर केन विलियनसन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर केन विलियमसन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
Painful to see Kane Williamson in this situation!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2023
Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/cngFRlQiyg
आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हुए केन विलियमसन
गौरतलब है कि इस चोट के बाद गुजरात जाएंट्स के खिलाड़ी आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को IPL 2023 के ओपनिंग मैच के दौरान चोट लगी थी. उनकी चोट गंभीर होने के कारण उन्हें इस IPL सीजन से बाहर होना पड़ा है. वह जल्द ही अपने घर वापस लौटेंगे. गुजरात टाइटंस के 'डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट' विक्रम सोलंकी ने एक बयान में कहा है, 'टूर्नामेंट की शुरुआत में ही चोट के कारण केन विलियमसन को खोना दुखद है. हम उनके जल्द रिकवर होने की कामना करते हैं. उम्मीद है वह बहुत जल्द ही फिर से मैदान में दिखेंगे.'
ये भी पढ़ें-