DC vs SRH: जानिए कोलकाता को उसके घर में हराने के बाद क्या बोले गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या?
DC vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बात रखी. उन्होंने नूर अहमद और जोशुआ लिटिल के अलावा विजय शंकर की जमकर तारीफ की.
Hardik Pandya Reaction: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नूर अहमद और जोशुआ लिटिल की मजकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन दोनों गेंदबाजों ने टीम को मैच में बनाए रखा. खासकर, जिस तरह रहमनुल्लाह गुरबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, वह शानदार था. रहमनुल्लाह गुरबाज अच्छी गेंदों को भी सीमा पार भेज रहे थे, लेकिन नूर अहमद और जोशुआ लिटिल बेहतरीन काम किया.
इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस विकेट पर 180 रनों के आसपास के स्कोर का पीछा करना ज्यादा बुरा आईडिया नही था. खासकर, तब किसी बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 81 रन बना दिए. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. हम जानते थे कि अगर अच्छी क्रिकेट खेलेंगे तो जीत जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम की सबसे अच्छी बात है कि तकरीबन सारे खिलाड़ी जीत के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं.
हार्दिक पांड्या ने विजय शंकर के लिए क्या कहा?
हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमारे खिलाड़ी किसी भी भूमिका के लिए तैयार हैं. हमारे खिलाड़ियों ने मुश्किल स्थान को चुना, लेकिन हार नहीं मानी... खासकर, इस फॉर्मेट में अच्छी क्रिकेट खेलना काफी अहम है. उन्होंने कहा कि हार या जीत तो बाद में होगी, लेकिन अच्छी क्रिकेट खेलना ज्यादा जरूरी है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने विजय शंकर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विजय शंकर ने काफी पसीना बहाया है. अब वह पहले से ज्यादा फिट है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी मैचों में विजय शंकर का बेस्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें-
KKR vs GT: गुजरात ने कोलकाता से लिया पिछली हार का बदला, आसानी से जीता मैच, दर्ज की छठी जीत