IPL 2023: क्यों आज दूसरे कलर की जर्सी पहने हैं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी? वजह जान खुश हो जाएंगे आप
GT vs SRH: सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस की जर्सी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हार्दिक पांड्या की टीम नई जर्सी पहनकर मैदान में क्यों उतरी है?

Gujarat Titans Jerseys: आज हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने हैं. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम अलग कलर की जर्सी पहनकर उतरी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस की जर्सी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हार्दिक पांड्या की टीम नई जर्सी पहनकर मैदान में क्यों उतरी है? गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद वजह बताई है.
गुजरात टाइटंस की कैंसर मरीज के लिए खास मुहिम...
टॉस के वक्त गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह कैंसर मरीज को सपोर्ट करने के लिए हमारी खास मुहिम है. दरअसल, कैंसर मरीज को सपोर्ट करने के लिए हम इस नई जर्सी को पहनकर मैदान पर उतरे हैं. यह हमारे लिए बेहद खास है... वहीं, सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस टीम की नई जर्सी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करेगी.
A 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 initiative, a 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 gesture, let's make it a 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙚𝙫𝙚𝙣𝙞𝙣𝙜 💜#GTvSRH | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/7FtG7Ffatu
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 15, 2023
गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
वहीं, गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. अब तक इस टीम ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 मैचों में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस तरह गुजरात टाइटंस 16 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. हालांकि, हार्दिक पांड्या की टीम का प्लेऑफ टिकट पक्का नहीं हुआ है. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतकर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL: धोनी-कोहली और सचिन से लेकर मैक्ग्रा-पोंटिंग तक, जानिए पहले सीजन में किसे मिली थी कितनी रकम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

