IPL 2023: गुजरात टाइटंस के सामने होगी LSG की चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन
GT vs LSG: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
GT vs LSG Pitch Report & Playing XI: आज गुजरात टाइटंस के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 10 मैचों में 11 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, दोनों टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी.
क्या पिच से गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज आसानी से बनाएंगे रन?
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की विकेट की बात करें तो यहां बल्लेबाज आसानी से शॉट लगा सकते हैं. इसके अलावा गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है. इस तरह पिच से बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. खासकर, इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद अच्छी मदद मिलती है. जबकि मिडिल ओवर्स में स्पिनरों के लिए पिच मददगार हो जाती है. वहीं, इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए क्रीज पर समय बिताना पड़ सकता है. दरअसल, इस पिच पर बल्लेबाज वक्त बिताने के बाद अपना शॉट आसानी से खेल सकते हैं.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें-