IPL Playoffs Race: सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. वहीं, इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. जबकि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. अब प्लेऑफ के तीन स्पॉट के लिए कुल सात टीमें दावेदार हैं. हार्दिक पांड्या की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि बाकी 3 टीमों का फैसला होना है. बहरहाल, मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है.


गुजरात टाइटंस


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. हालांकि, अब देखना होगा कि यह टीम पहले नंबर पर फिनिश करती है या फिर दूसरे नंबर की टीम के तौर पर प्लेऑफ खेलती है. 


चेन्नई सुपर किंग्स


अब महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टेबल टॉपर के तौर पर क्वॉलीफाई नहीं कर सकती, लेकिन प्लेऑफ के दावेदारों में सबसे आगे चल रही है.


मुंबई इंडियंस


मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं, यानि रोहित शर्मा की टीम 2 लीग मुकाबले और खेलेगी. दरअसल, मुंबई इंडियंस एकमात्र टीम है जो गुजरात टाइटंस को पहले नंबर से हटा सकती है. हालांकि, इसके लिए रोहित शर्मा की टीम को दोनों मुकाबले जीतने होंगे. इसके अलावा नेट रन रेट भी निर्णायक हो सकता है.


लखनऊ सुपर जाएंट्स


लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने के मजबूत दावेदारों में एक है. हालांकि, इस टीम के पास टॉप स्पॉट पर फिनिश करने का मौका नहीं है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. फॉफ डु प्लेसी की टीम को अपने मुकाबले जीतने होंगे. इसके अलावा बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है.


राजस्थान रॉयल्स


संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. इस टीम को अपने मैच जीतने होंगे, साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर नजर रहेगी.


कोलकाता नाइट राइडर्स


इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. नितीश राणा की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा, लेकिन यह टीम बाकी 7 टीमों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.


पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है, लेकिन शिखर धवन की टीम के लिए अच्छी बात है कि अभी 2 लीग मुकाबले और खेलने हैं. इस वजह से बाकी टीमों के मुकाबले पंजाब किंग्स मजबूत दावेदार है.


सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स


अब सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Watch: विराट कोहली से तकरार, तो रोहित शर्मा से प्यार... जब 'हिटमैन' से मिले गौतम गंभीर?


IPL 2023: कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को प्री-मैच शो में बुलाने पर भड़के फैंस, स्टार स्पोर्ट्स के बॉयकाट की मांग की