Gujarat Titans vs Mumbai Indians Playing 11: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मुंबई इंडियंस ने आज अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर जहां प्लेऑफ का टिकट हासिल करना चाहेगी. वहीं मुंबई की नजरें अब अपनी साख बचाने पर हैं. 


मुंबई ने किया एक बदलाव


टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह आज एक बदलाव के साथ उतरे हैं. लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन को आज अंतिम ग्यारह में जगह मिली है. वहीं ऋतिक शौकीन को बाहर किया गया है. वहीं गुजरात टाइटंस की सेम टीम के साथ उतरी है. टॉस के बाद हार्दिक पांड्या के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. वह टॉस जीतकर काफी खुश थे.


बता दें कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2022 किसी भयावह सपने की तरह साबित हुआ है. इस सीजन में अभी तक मुंबई ने कुल 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट्स टेबल में टीम सबसे निचले स्थान पर है. वहीं मुंबई का नेट रन रेट -0.836 का है. वहीं गुजरात की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से सिर्फ एक कदम दूर है, यानी अगर आज हार्दिक की टीम जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ. 


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.


यह भी पढ़ें- 


Video: डेविड वॉर्नर के इस अजीबोगरीब शॉट को देखकर हैरान हो गए लोग, आपने देखा क्या?


IPL 2022: ऋषभ पंत ने मानी रोवमैन पॉवेल की रिक्वेस्ट, फिर कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने SRH के खिलाफ खेल दी धमाकेदार पारी