David Miller On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 (IPL 2023) का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के खासा प्रभावित किया था. इस ऑलराउंडर की कप्तानी की कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं. अब गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.


'हार्दिक पांड्या बॉर्न लीडर हैं'


गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी डेविड मिलर ने कहा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव रहा है, यह सफर शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान काफी कुछ सीखने को मिला. हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर आपको पूरी आजादी देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या बॉर्न लीडर हैं. इसके अलावा वह वक्त के साथ काफी परिपक्व हो गए हैं. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा कि अगर आप हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं तो हमेशा कूल और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे.


गुजरात टाइटंस-राजस्थान रॉयल्स मैच पर डेविड मिलर ने क्या कहा?


डेविड मिलर (David Miller) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान के तौर पर जानते हैं कि किसी खिलाड़ी से बेस्ट कैसे लिया जा सकता है... इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलना का मेरा अनुभव शानदार रहा है. इसके अलावा डेविड मिलर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि राजस्थान रॉयल्स की टीम बेहद मजबूत टीम है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में कोई टीम कमजोर नहीं है. हमारी टीम किसी मैच को हल्के में नहीं लेती है. फिलहाल, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) प्वॉइंट्स टेबल में 12 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli: 'किंग कोहली' के बचपन के कोच ने बताया वो पल, जब विराट की वजह से हुए थे इमोशनल, दिलचस्प है किस्सा


IPL 2023: विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीर, कैप्शन से जीता दिल