IPL 2022: मोहम्मद शमी इस तरह कर रहे हैं IPL की तैयारी, शेयर किया वर्कआउट का वीडियो
मोहम्मद शमी इस बार IPL में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ में खरीदा था.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंटरनेशनल क्रिकेट में तो बहुत कामयाब रहे हैं लेकिन IPL में उनका प्रदर्शन औसत रहा है. वह जितने दमदार इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आते हैं, उतने कारगर IPL में नजर नहीं आते. इसके बावजूद उन्हें गुजरात टाइटंस ने इस बार हुई नीलामी में 6.25 करोड़ में खरीदा था. खुद को मिली इस तवज्जो को सही साबित करने के लिए अब शमी IPL की तैयारी में जुट गए हैं. वह वर्कआउट में खूब पसीना बहा रहे हैं.
31 साल के शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और एक फोटो शेयर किया है. इनमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. शमी को इस तरह वर्क आउट करते कम ही देखा गया है. दरअसल, IPL एक टी-20 फार्मेट का क्रिकेट है. इस खेल में फूर्ति और फिटनेस अहम भूमिका निभाते हैं. शायद यही कारण है कि शमी ने खुद को फिट बनाने के लिए वर्कआउट पर ज्यादा फोकस करने का फैसला लिया है.
View this post on Instagram
ऐसा रहा है शमी का IPL में प्रदर्शन
मोहम्मद शमी साल 2013 से ही IPL का हिस्सा रहे हैं. अब तक वह 77 IPL मैच खेल चुके हैं. IPL में उन्होंने 30.4 की बॉलिंग औसत से 79 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी रेट 8.62 रहा है. वहीं इंटनेशनल क्रिकेट में वह अब तक 380 विकटें ले चुके हैं.
गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रहमानउल्लाह गुरबाज, लोकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, अलजारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण एरॉन और बी साई सुदर्शन.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च
IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका