Abhinav Manohar Reaction: गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बना सकी. हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए नेहाल वधेरा और कैमरून ग्रीन ने अच्छी कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. गुजरात टाइटंस के लिए नूर अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस खिलाड़ी ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा राशिद खान और मोहित शर्मा को 2-2 कामयाबी मिली.


प्लेयर ऑफ द मैच अभिनव मनोहर ने क्या कहा?


वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच अभिनव मनोहर ने कहा कि इस टीम के लिए खेलना मेरे लिए किस्मत की बात है. मेरी कोशिश होती है कि नेट्स में लंबे वक्त तक बल्लेबाजी किया जाए. मैं काफी प्रैक्टिस करता हूं, इसके अलावा मुझे खुद पर काफी भरोसा है... जिसका मुझे फायदा मिल रहा है. यह मेरे लिए सपने सच होने जैसा है. बहरहाल, इस मैच में अपने प्रदर्श से काफी संतुष्ट हूं.


इस मैच में क्या-क्या हुआ?


इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए. इस तरह मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी जीत दर्ज करने के लिए 208 रन बनाने थे. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा डेविड मिलर ने 46 रनों की पारी खेली. जबकि अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया. बहरहाल, आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस को चौथी हार का सामना करना पड़ा है. अब तक इस टीम ने 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. फिलहाल, मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में 6 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: आईपीएल के लिए चीयरलीडर्स का कैसे किया जाता है सिलेक्शन, जानें पूरा प्रोसेस और सैलरी


IPL 2023: अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं सारा