Sai Sudarshan: IPL 2022 सीजन में वैसे तो विराट कोहली का बल्ला खामोश है. इस सीजन कोहली अब तक 13 मैचों में महज 237 रन बना पाए हैं. लेकिन खराब फॉर्म का कोहली की लोकप्रियता पर असर नहीं हुआ है. दरअसल, गुजरात टाइटंस (GT) के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली के साथ फोटो पोस्ट किया है. इस फोटो में साई सुदर्शन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. अब गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ी साई सुदर्शन की मां ने बड़ा खुलासा किया है.


'विराट कोहली और उनकी फिटनेस से काफी प्रभावित'


गुजरात टाइटंस (GT) के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने इस आईपीएल सीजन अब तक 5 मैचों में 145 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उन्होंने नाबाद 65 रनों की पारी खेली थी. दरअसल, साई सुदर्शन इस सीजन उन युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. वहीं, साई सुदर्शन अपनी फिटनेस पर भी काफी काम करते हैं. साई सुदर्शन की मां ने बताया कि वह विराट कोहली और उनकी फिटनेस से काफी प्रभावित हैं. इस वजह से साई सुदर्शन भी अपनी फिटनेस को काफी गंभीरता से लेते हैं और बहुत मेहनत करते हैं.


तामिलनाडु प्रीमियर लीग से मिली थी पहचान


साई सुदर्शन की मां उषा ने बताया कि साई सुदर्शन बचपन से ही विराट कोहली के काफी वीडियो देखते रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि बेहतर फिटनेस से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलता है. जिसके बाद साई सुदर्शन अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर हो गए और उस पर काम करना शुरू किया. साई सुदर्शन की मां उषा ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की. बताते चलें कि तामिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 2021 सीजन में साई सुदर्शन पहली बार सुर्खियों में आए थे. उस सीजन उन्होंने 358 रन बनाए थे. साथ ही उस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. जिसके बाद साई सुदर्शन को विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम में चुना गया.


ये भी पढ़ें-


IPL: एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज, जानें लिस्ट में कौन कौन है शामिल


IPL: एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानें टॉप-5 में कौन-कौन है शामिल