Sai Sudarshan On Hardik Pandya: आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने खासा प्रभावित किया. आईपीएल 2023 सीजन के 8 मैचों में साई सुदर्शन ने 362 रन बनाए. इस दौरान साई सुदर्शन की स्ट्राइक रेट 141.40 जबकि एवरेज 51.71 की रही. साथ ही उन्होंने शतक के अलावा 3 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. अब इस खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


'हार्दिक पांड्या के तरह कप्तान होना वरदान है'


साई सुदर्शन ने कहा कि मैं अपनी पिछली पारियों में शुभमन गिल के साथ बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन इस बार मेरे साथ ऋद्धिमान साहा थे. उन्होंने कहा कि विकेट गिरने के बाद रन रेट कम होता जा रहा था, जिसके बाद मैंने सोचा कि मुझे रिस्क लेना चाहिए, बड़े शॉट खेलने के लिए जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस सीजन के शुरू होने से पहले काफी मेहनत कर रहा था. साई सुदर्शन ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या के तरह कप्तान होना वरदान है. वह कप्तान के तौर पर आपके आत्मविश्वास को दोगुना कर देते हैं.


'अगर आप किसी दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो...'


साई सुदर्शन कहते हैं कि हार्दिक पांड्या शानदार कप्तान है. अगर आप किसी दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो भी वह आपके साथ होते हैं, आपकी हौंसला-अफजाई करते हैं. उन्होंने कहा कि क्वालीफायर-1 में कई गेंद को ठीक से नहीं खेल पाया था, लेकिन उन्होंने मुझे आत्मविश्वास से भर दिया कि तुम अच्छी बल्लेबाजी करोगे. इसके अलावा उन्होंने गुजरात टाइटंस के मेंटर गैरी कर्स्ट्न की जमकर तारफी की.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: हार्दिक पांड्या पर बरसे वीरेन्द्र सहवाग, कहा- क्यों मोहित शर्मा के पास गए और वक्त खराब किया?


IPL 2023: धोनी के कारण की मुमकिन हुई है सीएसके की जीत, स्टोक्स को लेकर सामने आई अहम जानकारी