Sai Sudharsan Profile: आईपीएल 2023 (IPL 2023) फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार पारी खेली. साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के जड़े. हालांकि, साई सुदर्शन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन अपनी पारी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर साई सुदर्शन लगातार ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन आप साई सुदर्शन के बार में कितना जानते हैं?


घरेलू क्रिकेट में तामिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं साई सुदर्शन...


साई सुदर्शन का जन्म तामिलनाडु के चेन्नई में हुआ. वह घरेलू क्रिकेट में तामिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं. साई सुदर्शन 7 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 11 लिस्ट-ए और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. साई सुदर्शन ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.66 की एवरेज से 572 रन बनाए हैं. जबकि बेस्ट स्कोर 179 रन है. वहीं, साई सुदर्शन लिस्ट-ए के 11 मैचों में 664 रन बना चुके हैं. जबकि बेस्ट स्कोर 154 रन है. इसके अलावा वह 3 शतक और 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने  47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली


घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा साई सुदर्शन प्रदर्शन?


साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के घरेलू मैचों में टी20 रिकार्ड पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 25 मुकाबले खेले हैं. इन 25 मैचों में साई सुदर्शन ने 763 रन बनाए हैं. जबकि स्ट्राइक रेट 124.06 का रहा है. वहीं, साई सुदर्शन का बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन है. इस तरह आईपीएल (IPL) के अलावा साई सुदर्शन ने घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) के तीनों फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है.


ये भी पढ़ें-


GT vs CSK, 1st Innings Highlights: साई सुदर्शन के प्रहार के आगे बेबस नजर आए चेन्नई के गेंदबाज, गुजरात ने दिया 215 रनों का लक्ष्य


IPL Final 2023: वर्ल्ड में आपको ऐसा समर्थन कहीं नहीं मिलेगा, मोईन अली ने फाइनल मुकाबले से पहले शेयर किया खास वीडियो