Reactions On IPL Final: IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले बटिंग करने का फैसला किया. लेकिन सैमसन का यह फैसला गलत साबित हुआ. राजस्थान रॉयल्स (RR) 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 130 रन बना सकी. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस (GT) ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 3 विकेट लेने के अलावा 34 रन भी बनाए. इस तरह गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने का कारनामा कर दिखाया. इस जीत पर गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubhman Gill) समेत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


'मेरे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा अनुभव'


गुजरात टाइटंस (GT) के ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कहा कि मैं साल से आईपीएल (IPL) खेल रहा हूं. मेरे लिए वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने के समान हैं. IPL दुनिया का सबसे बेहतरीन प्रतियोगिता है. इसको जीतना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. हमें पता था कि अगर हम विपक्षी टीम को 150 से कम के स्कोर पर आउट कर देते हैं, तो फाइनल को जीत सकते हैं. स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि इस जीत पर गुजरात के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि हमने विकेट को काफी जल्दी जान लिया था. हमें पता था कि किस जगह गेंदबाजी करनी है. बीच के ओवरों में हमने काफी अच्छी बॉलिंग की. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने कहा यह मेरा 5वां फाइनल था. मैं यह दूसरी बार जीत रहा हूं. कई लोगों ने कहा कि यह टीम अच्छी नहीं है, लेकिन हमने सबको गलत साबित कर दिया.


'हमारी टीम में विविधता थी'


गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि हीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने कहा कि मैं बढ़िया तरीक से सीजन की शुरुआत करना चाहता था. मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और यह बात हम सब जानते हैं. हम काफी सालों से एक साथ खेल रहे हैं. इन्हें जब भी मौका मिलता है, ये अच्छा खेलते हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाजी कोस गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कहा कि ऑक्शन (Auction) में कई लोग टीम संतुलन और गहराई की बात करते हैं, लेकिन हमारी टीम में विविधता थी. हमारे पास आक्रामक गेंदबाजी क्रम था. फाइनल मुकाबले में हमारे पास एक अतिरिक्त बॉलर हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के साथ भी काम करना शानदार अनुभव रहा.














 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: फाइनल मुकाबला हारने के बाद निराश दिखे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, बताया-कहां हो गई टीम से चूक


IPL 2022: हसरंगा को पीछे छोड़ चहल ने जीती पर्पल कैप, तोड़ा इमरान ताहिर का ये बड़ा रिकॉर्ड