गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ने बताया क्या होगा टीम का प्लान, कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर कही यह बात
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने टीम की योजना को लेकर बात की. उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
![गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ने बताया क्या होगा टीम का प्लान, कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर कही यह बात Gujarat titans Rahul Tewatia Says about playing alongside Hardik Pandya IPL 2022 गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ने बताया क्या होगा टीम का प्लान, कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर कही यह बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/f065242227644ccd90a268fe43291dfe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मंगलवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ करेगी. छक्के जड़ने की अपनी क्षमता के कारण सुर्खियां बटोरने वाले तेवतिया को गुजरात की टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा.
टीम में भूमिका के बारे में पूछे जाने पर तेवतिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भूमिका समान रहेगी, जो मध्य क्रम में होती है, बल्लेबाजी के नजरिए से मैं और हार्दिक पंड्या टीम में हैं और हमें काफी जिम्मेदारी लेनी होगी और साथ ही हमें मुंबई में खेलना है और हमें गेंदबाजी में अपनी योजना पर कायम रहना होगा.’’
आईपीएल में छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वालों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वे मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. तेवतिया ने कहा, ‘‘जैसा कि आपने कहा आलराउंडर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. छठे, सातवें और आठवें नंबर पर खेलने वालों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है, उनके पास प्रभाव छोड़ने के लिए कम समय और अधिक मौके होते हैं. यह महत्वपूर्ण भूमिका होती है और हम टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं और अगर हम लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो हम कोशिश करते हैं कि टीम को लक्ष्य तक कैसे पहुंचाएं और इसी के अनुसार तैयारी करते हैं.’’
यह भी पढ़ें : IPL ऑक्शन 2022 में अनसोल्ड रह गए थे हनुमा विहारी, अब ढाका प्रीमियर लीग की टीम में हुए शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)