IPL 2024: क्रिकेट जगत में फैंस अपनी पसंदीदा टीम के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं. अब एक गुजरात टाइटंस का नन्हा फैन सुर्खियां बटोर रहा है. गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल 'X' अकाउंट से अपने जबरा फैन का वीडियो शेयर किया है, जिसका नाम टप्पू परमार है. गुजरात फिलहाल आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने के लिए संघर्ष कर रही है. टीम को टॉप-4 में जगह बनानी है तो अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही उम्मीद करनी होगी कि अन्य मैचों का परिणाम उनके पक्ष में आए. मगर इससे GT के नन्हें फैन टप्पू का मनोबल नहीं गिरा है, जो खुद को शुभमन गिल का फैन बताते हैं.
आशीष नेहरा संग की मस्ती
इस वीडियो में टप्पू परमार ने बताया कि वो 3 साल से गुजरात टाइटंस को सपोर्ट कर रहा है. उसने शुभमन गिल को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया, वहीं GT के कोच आशीष नेहरा ने बताया कि वो भी शुभमन के फेवरेट फैन हैं. नेहरा ने टप्पू के हेयरस्टाइल की तारीफ की और बताया कि उन्होंने भी बाल कटाने के बाद हेयर जेल लगाया हुआ है. दोनों ने साथ में मस्ती भरे अंदाज में डांस भी किया.
गिल, उमेश और नूर के साथ खिंचाई तस्वीर
इस बीच टप्पू परमार अपने फेवरेट क्रिकेटर शुभमन गिल से मिले और उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई. साथ ही उन्होंने उमेश यादव की गेंदबाजी का फैन होने का दावा किया और साथ ही नूर अहमद के साथ भी पोज देकर तस्वीर खिंचाई है. गुजरात टाइटंस के ऑल-राउंडर खिलाड़ी शाहरुख खान ने टप्पू परमार को सफ़ेद टोपी के रूप में एक तोहफा भी दिया. जिसे पहनकर उसने GT के लिए अपना सपोर्ट दिखाया.
गुजरात के अभी 2 मैच बचे हैं
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने अभी तक 12 मैचों में 5 जीत दर्ज की हैं और टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर मौजूद है. गुजरात को अभी कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है. अगर GT को प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो अगले दोनों मैच हर हालत में जीतने होंगे.
यह भी पढ़ें: