Rashid Khan: आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच आईपीएल (IPL) 2022 का फाइनल खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले दोनों टीमें क्वालीफायर-1 में आमने-सामने हो चुकी है. इस मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया था. वहीं, क्वालीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को हराकर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फाइनल में पहुंची है. इस फाइनल मैच से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बड़ा बयान दिया है.


गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा, 'मैं पहले जिस नंबर पर बैटिंग करता था, इस सीजन उससे ऊपर बैटिंग की.' साथ ही उन्होंने कहा कि इस सीजन वह ज्यादा आत्मविश्वास से भरे हैं. गुजरात टाइटंस (GT) के कोचिंग स्टाफ, कप्तान और सभी खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास बढ़ाया है.


उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा था कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाउंगा. खिलाड़ी के तौर पर आपको इस तरह का कॉन्फिडेंस चाहिए, जो मुझे यहां मिली है. अफगान स्पिनर ने आगे कहा कि इस सत्र में मैंने काफी बल्लेबाजी अभ्यास किया है, जो पहले से कहीं अधिक है. हर किसी को मुझ पर भरोसा था कि यह खिलाड़ी कर सकता है और टीम के लिये अहम वक्त पर रन बना सकता है."


इस सीजन अब तक 18 विकेट ले चुके हैं राशिद खान


राशिद खान (Rashid Khan) ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों की वजह से टॉप ऑर्डर का काम आसान हो जाता है. टी20 में चौथा, पांचवां और छठा स्थान अहम होता है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के इस खिलाड़ी ने इस सीजन बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. राशिद खान (Rashid Khan) इस सीजन अब तक 15 मैचों में 6.73 की इकॉनमी से 18 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन अब तक वह 9 छक्के जड़ चुके हैं. इस दौरान राशिद खान (Rashid Khan) की स्ट्राइक रेट 206 की रही है. राशिद खान ने कहा कि इस सीजन हमारी टीम ने 2 बेहद करीबी मैचों में जीत दर्ज की. ऐसी जीत से टीम का मनोबल बेहतर होता है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022 Final: 'स्नेक शॉट' खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं राशिद खान, बताई फाइनल की रणनीति


GT vs RR: आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, गुजरात-राजस्थान के बीच होगी खिताबी भिड़ंत; किसके नाम होगी ट्रॉफी