David Miller Reveals The Secret of His Success: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर (David Miller) ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाकर टीम को आईपीएल के फाइनल में भी पहुंचा दिया था. इस दौरान अब डेविड मिलर ने अपनी सफलता का राज़ खोला है. उनका मानना है कि खेल के पहलू पर वर्क कर के टीम को फायदा हुआ है.
डेविड मिलर ने खोला अपनी सफलता का राज
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल फाइनलसे पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा, 'स्पिन के खिलाफ उन्होंने इस सीजन में अच्छा किया है. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं स्पिन के खिलाफ संघर्ष करता हूं, लेकिन मुझे इस क्षेत्र में सुधार करना था. अगर गेंदबाज़ कोई ख़राब गेंद करता हैं तो कम से कम मैं उसे हिट करने की हालात में हूं. इसको लेकर मैंने काफी ज्यादा मेहनत की है.' टूर्नामेंट में मिलर ने 15 मैचों में 64.14 की औसत और 141.19 की स्ट्राइक-रेट से 449 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है.
सभी मैच खेलने का फायदा मिला
अपनी कामयाबी को लेकर उन्होंने आगे कहा,' मैंने इस सीजन में लगभग सभी मैचों में कामयाबी हासिल की है. इस मायने में यह वास्तव में सुखद रहा है. मैं पूरे सीजन में रन बनाने में कामयाब रहा हूं, जिससे मुझे आत्मविश्वास भी मिला है.
मिलर ने आईपीएल 2022 के मैचों के दौरान अपनी तैयारी पर एक नजर डालते हुए खुलासा किया कि वह मुख्य रूप से अपने बल्ले की स्विंग पर काम करते हैं. उन्होंने कहा, इस आईपीएल में वास्तव मैं अपने स्विंग और लय पर काम कर रहा हूं, मेरे अपने बल्ले की स्विंग पर काम किया. मुझे लगता है कि मैंने अच्छा किया और जब भी मैं प्रशिक्षण ले रहा होता हूं, तो मैं हमेशा खेल की स्थिति के बारे में सोचता रहता है.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें : RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव