IPL 2023 Points Table: गुजरात की तीसरी जीत से प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानिए अब कौन है टॉप पर
IPL 2023: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. यह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तीसरी जीत है. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम के 6 प्वॉइंट्स हैं
GT vs PBKS, Points Table: आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knights Riders) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मैच ईडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, गुरूवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. यह गुजरात टाइटंस की 4 मैचों में तीसरे जीत है.
राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बरकरार
राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स दूसरे नंबर पर है. वहीं, इसके बाद गुजरात टाइटंस का नंबर पर है. हालांकि, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-3 पर काबिज तीनों टीमों के 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. गुजरात टाइटंस के बाद चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स है. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स (RCB) टेबल में सातवें नंबर पर है. जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आठवें और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderbad) नौवें नंबर पर है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के 2-2 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा डेविड वार्नर (David Warner) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) दसवें नंबर पर है. अब तक आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मुकाबले खेले हैं, लेकिन जीत नहीं मिली है. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
KKR vs SRH: बेहद रोचक होगा इन खिलाड़ियों का आमना-सामना, दिलचस्प रहे हैं पिछले आंकड़े