CSK vs GT, 1st Qualifier: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालीफायर चेपॉक में खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए. इस तरह अपने घरेलू मैदान पर जीतने के लिए महेन्द्र सिंह धोनी की टीम को 173 रनों की दरकार है. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.


ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे की शानदार पार्टनरशिप, लेकिन फिर...


इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत शानदार रही. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 87 रन जोड़े, लेकिन दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद शिवम दुबे और अंजिक्य रहाणे जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. हालांकि, आखिरी ओवरों में रवीन्द्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाकर अच्छा फिनिश किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि ड्वेन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके जड़े.


ऐसा रहा गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का हाल


हालांकि, इसके बाद शिवम दुबे और अंजिक्य रहाणे सस्ते में पवैलियन लौट गए. शिवम दुबे 1 रन जबकि अंजिक्य रहाणे 17 रन बनाकर चलते बने. वहीं, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा दर्शन नारकंडे, नूर अहमद और राशिद खान को 1-1 कामयाबी मिली. बहरहाल, गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महेन्द्र सिंह धोनी अपने घरेलू मैदान पर रनों का पीछा कर पाती है या नहीं... बहरहाल, दोनों टीमों की नजर इस क्वालीफायर मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी.


ये भी पढ़ें-


IPL Playoffs: पिछले सीज़न अंतिम दो में मिली जगह, अगले साल टीमों ने खेला फाइनल, जानें आईपीएल का दिलचस्प आंकड़ा


CSK vs GT Qualifier-1: पहले गेंदबाजी करेगी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन